scriptइस पार्क में एक बार चले गए, तो जिंदगी भर नहीं कटेगा चालान | park helps in no chaalan | Patrika News

इस पार्क में एक बार चले गए, तो जिंदगी भर नहीं कटेगा चालान

locationजयपुरPublished: Oct 13, 2019 03:38:21 pm

शहर में एक पार्क ऐसा है, जहां इतना ज्ञान है कि यदि उसे ले लिया, तो जिंदगी भर कभी आपका चालान नहीं कटेगा।

इस पार्क में एक बार चले गए, तो जिंदगी भर नहीं कटेगा चालान

इस पार्क में एक बार चले गए, तो जिंदगी भर नहीं कटेगा चालान

जयपुर. शहर में एक पार्क ऐसा है, जहां इतना ज्ञान है कि यदि उसे ले लिया, तो जिंदगी भर कभी आपका चालान नहीं कटेगा। फिर भी वहां कोई जाना नहीं चाहता। ट्रैफिक पुलिस ने हर स्कूल से लेकर कॉलेज और यहां तक कि आमजन को भी यहां जाने की सलाह देती है, लेकिन सालभर में मुश्किल से यहां कोई पहुंच पाता है।
यह पार्क जयपुर के शास्त्रीनगर में है। क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र में बनाया गया यह ट्रैफिक पार्क ऐसी ही जगह है, जहां एक बार जाने के बाद जिंदगीभर के लिए आपका चालान नहीं कटेगा। दरअसल यहां ट्रैफिक संबंधी जानकारी या ट्रैफिक साइन की ऐसी जानकारियां है, जिन्हें समझने के बाद रोड पर गाड़ी चलाना आसान होगा।
जल्द ही प्रदेश केंद्रीय मोटर वाहन एक्ट के तहत ट्रैफिक नियम तोडऩे पर जुर्माना कई गुना बढऩे वाला है, लेकिन शहर में ट्रैफिक नियम समझाने के लिए बने इस पार्क में लोगों का रुझान कम ही हैं। पुलिस का कहना है कि सरकारी स्कूलों के शिक्षक विद्यार्थियों को टै्रफिक पार्क में लेकर नहीं आते हैं। यातायात पुलिस शिक्षा विभाग को लैटर लिखकर ट्रैफिक पार्क में आने के लिए कहें, ताकि इस पार्क में यातायात नियमों को समझने के लिए आ सकें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो