जयपुरPublished: Oct 17, 2023 12:12:40 pm
Manish Chaturvedi
नर्सिंग कर्मियों ने दो घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक कर दी है।
जयपुर। प्रदेश के सबसे बड़े सवाई मानसिंह अस्पताल में नर्सिंग कर्मियों ने दो घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक कर दी है। नर्सिंग कर्मियों की ओर से अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ विरोध जताया गया हैं। मामला पार्किंग को लेकर है। जिसका नर्सिंग कर्मियों की ओर से विरोध किया जा रहा है। नर्सिंग कर्मियों का कहना है कि उन्हे पार्किंग के लिए जगह नहीं दी जा रही है। अस्पताल प्रशासन की ओर से एक आदेश जारी किया गया है। जिसमें नर्सिंग कर्मचारियों के लिए धनवन्तरि भवन में वाहनों को पार्किंग करने के लिए कहा गया है। आदेश के अनुसार नर्सिंग कर्मचारी अपने वाहनों को डॉक्टर्स के वाहनों की जगह पार्क नहीं कर सकते है।