scriptइन पार्कों को पार्किंग कह दें, लोगों ने ही कर रखा है अतिक्रमण | parking in government park | Patrika News

इन पार्कों को पार्किंग कह दें, लोगों ने ही कर रखा है अतिक्रमण

locationजयपुरPublished: Oct 17, 2019 04:04:40 pm

ऐसे लोगों को विकास, सौंदर्य और पर्यावरण से कोई लेना-देना नहीं हैं।

इन पार्कों को पार्किंग कह दें, लोगों ने ही कर रखा है अतिक्रमण

इन पार्कों को पार्किंग कह दें, लोगों ने ही कर रखा है अतिक्रमण

जयपुर। शहर के विकास और सौंदर्य के लिए लोगों को सुविधाएं तो दी जाती है, लेकिन लोग खुद ही इन सुविधाओं को उपभोग ठीक से नहीं कर पाते। वे इन्हें सार्वजनिक स्थान नहीं मानकर व्यक्तिगत मान लेते हैं और उसका उपयोग भी पूरे घटिया तरीके से करते हैं।
जयपुर के मालवीय नगर के सेक्टर 9, 10, 11, 12, 13 के लोगों ने अपने आसपास के पार्कों के जो हालात कर रखे हैं, उससे तो यही लगता है कि ऐसे लोगों को विकास, सौंदर्य और पर्यावरण से कोई लेना-देना नहीं हैं। इन सेक्टर के ज्यादातर पार्क अपनी दुर्दशा पर आंसू बहाते हैं। अधिकांश पार्क से सटे मकानों के मालिकों ने घर के पीछे का गेट पार्कों में ही बना दिए हैं। सेक्टर 10 स्थित शिव पार्क में गंदगी अटी पड़ी है।
लोग यहां रस्सी बांधकर कपड़े सुखाने का काम कर रहे हैं। सेक्टर-13 स्थित रानी लक्ष्मीबाई पार्क को लोगों ने इसे गाडिय़ां पार्क करने का स्थल ही बना दिया है। पं. मदन मोहन मालवीय उद्यान की मुख्य द्वार पर ताला लगाकर लोगों ने गाडिय़ां खड़ी करनी शुरू कर दी है। सेक्टर 13 स्थित मुनी मगन उद्यान की हालत तो और भी खराब है। इसे देखकर कोई नहीं कह सकता कि ये पार्क है।
इन लोगों के हौसले इतने बुलंद है कि नगर निगम और यहां तक कि स्थानीय पार्षद भी इन पर कार्रवाई नहीं कर सके हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो