जयपुर

जयपुर के जौहरी बाजार में बदलेगी पार्किंग व्यवस्था, व्यापारियों ने आयुक्त से की बैठक

जौहरी बाजार पार्र्किंग का मामला

जयपुरJan 22, 2020 / 12:25 am

अभिषेक व्यास

जयपुर। जयपुर व्यापार महासंघ के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को हवामहल (पूर्व) जोन के उपायुक्त से बाजार की पार्किंग व्यवस्था को लेकर मुलाकात की। बैठक में जोन उपायुक्त आरके मीणा,पार्र्किंग ठेकेदार विक्रम समेत व्यापार मंडल के पदाधिकारी शामिल रहे।
जयपुर व्यापार महासंघ के महामंत्री सुरेन्द्र बज ने बताया कि जोन उपायुक्त से मुलाकात में जौहरी बाजार की पार्किंग व्यवस्था के संबध में विस्तृत चर्चा हुई। बज ने बताया कि निगम द्वारा जौहरी बाजार में कार पार्किंग हेतु मार्र्किंग लाइन डालने, पार्किंग ठेकेदार के कर्मचारी इलेक्ट्रोनिक मशीन से ही पाकिंग पर्ची काटने, पार्किंग कर्मचारियों के यूनिफार्म में रहने समेत कई मसलों पर चर्चा हुई।
इसके साथ ही जौहरी बाजार व्यापार मंडल द्वारा बाजार में पार्किंग की दरों और शिकायतों के लिए निगम अफसरों के मोबाइल नंबर लिखे बोर्ड लगाना भी तय हुआ। बैठक में यह भी तय हुआ कि तीन घंटे से ज्यादा समय कोई भी गाड़ी खड़ी नही रहेगी और पार्किंग का समय सुबह 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक पार्किंग शुल्क लिया जाएगा। रात्रि 8 से अगले दिन सुबह 10 बजे तक पार्र्किंग निशुल्क रहेगी।

Home / Jaipur / जयपुर के जौहरी बाजार में बदलेगी पार्किंग व्यवस्था, व्यापारियों ने आयुक्त से की बैठक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.