20वें चरण में 811 बॉन्ड बेचे गए
कमोडोर लोकेश के. बत्रा (सेवानिवृत्त) (Commodore Lokesh K Batra (Retd)) की ओर से दायर आरटीआइ (RTI) के जवाब में एसबीआइ (SBI) ने बताया कि 1 से 10 अप्रेल के दौरान योजना के तहत 20वें चरण में 811 चुनावी बॉन्ड बेचे गए। इनमें से 640 बॉन्ड 1 करोड़ रुपए मूल्य वर्ग के थे। वहीं 7.90 करोड़ रुपए के बॉन्ड 10 लाख मूल्य वर्ग के थे। ये सभी राजनीतिक दलों की ओर से भुनाए गए।
इस योजना का जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 (Representation of the People Act, 1951) के तहत पंजीकृत राजनीतिक दल ही फायदा उठा सकते हैं। इन राजनीतिक दलों को पिछले आम चुनाव (लोकसभा या विधानसभा) में कम से कम एक प्रतिशत मत हासिल करना जरूरी होता है। एसबीआइ की हैदराबाद मुख्य शाखा में 420.98 करोड़ रुपए, नई दिल्ली की मुख्य शाखा में 106.50 करोड़ रुपए, चेन्नई की मुख्य शाखा में 100 करोड़ रुपए और कोलकाता की मुख्य शाखा में 18 करोड़ रुपए के बॉन्ड का नकदीकरण किया गया।
कमोडोर लोकेश के. बत्रा (सेवानिवृत्त) (Commodore Lokesh K Batra (Retd)) की ओर से दायर आरटीआइ (RTI) के जवाब में एसबीआइ (SBI) ने बताया कि 1 से 10 अप्रेल के दौरान योजना के तहत 20वें चरण में 811 चुनावी बॉन्ड बेचे गए। इनमें से 640 बॉन्ड 1 करोड़ रुपए मूल्य वर्ग के थे। वहीं 7.90 करोड़ रुपए के बॉन्ड 10 लाख मूल्य वर्ग के थे। ये सभी राजनीतिक दलों की ओर से भुनाए गए।
इस योजना का जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 (Representation of the People Act, 1951) के तहत पंजीकृत राजनीतिक दल ही फायदा उठा सकते हैं। इन राजनीतिक दलों को पिछले आम चुनाव (लोकसभा या विधानसभा) में कम से कम एक प्रतिशत मत हासिल करना जरूरी होता है। एसबीआइ की हैदराबाद मुख्य शाखा में 420.98 करोड़ रुपए, नई दिल्ली की मुख्य शाखा में 106.50 करोड़ रुपए, चेन्नई की मुख्य शाखा में 100 करोड़ रुपए और कोलकाता की मुख्य शाखा में 18 करोड़ रुपए के बॉन्ड का नकदीकरण किया गया।