scriptParts were cut after stealing school bus, big scandal happened even b | स्कूल बस चुराने के बाद काट रहे थे पार्टस, बिकने से पहले ही हो गया बड़ा कांड | Patrika News

स्कूल बस चुराने के बाद काट रहे थे पार्टस, बिकने से पहले ही हो गया बड़ा कांड

locationजयपुरPublished: Oct 24, 2022 03:49:07 pm

Submitted by:

Lalit Tiwari

भरतपुर के कामां में वाहन चोरी कर उनके पार्टस काटकर बेचने का मामला सामने आया हैं। पुलिस ने इस मामले में गिरोह का खुलासा करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं।

स्कूल बस चुराने के बाद काट रहे थे पार्टस, बिकने से पहले ही हो गया बड़ा कांड
स्कूल बस चुराने के बाद काट रहे थे पार्टस, बिकने से पहले ही हो गया बड़ा कांड
भरतपुर के कामां में वाहन चोरी कर उनके पार्टस काटकर बेचने का मामला सामने आया हैं। पुलिस ने इस मामले में गिरोह का खुलासा करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी चुराए हुए वाहनों के पार्टस काटकर बेचते है, ताकि किसी को पता ना चले। जिस समय पुलिस मौके पर पहुंची तो वह दंग रह गई। आरोपी एक बस को काटकर उसके पार्टस निकाल रहे थे। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कटी हुई बस और अन्य वाहनों के पार्टस बरामद किए हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.