गौरतलब है कि इन ट्रेनों में यात्रा करने के लिए यात्री अपने घरों से निकल चुके थे। लेकिन, जब उन्हें रेलवे स्टेशन पर यह जानकारी मिली कि उनकी ट्रेन रद्द हो चुकी है तो वे मायूस लौटे। साथ ही कुछ यात्री एक—दो दिन बाद की ट्रेनों में टिकट बुक कराने में जुट गए।
ये ट्रेन आज शुरूआती स्टेशन से हुई रद्द 1. गाड़ी संख्या 12956, जयपुर-मुम्बई सेंट्रल
2. गाड़ी संख्या 12955, मुम्बई सेट्रल-जयपुर
3. गाड़ी संख्या 22933, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर
4. गाड़ी संख्या 22934, जयपुर- बान्द्रा टर्मिनस इन ट्रेनों के बदले रूट
2. गाड़ी संख्या 12955, मुम्बई सेट्रल-जयपुर
3. गाड़ी संख्या 22933, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर
4. गाड़ी संख्या 22934, जयपुर- बान्द्रा टर्मिनस इन ट्रेनों के बदले रूट
1. गाड़ी संख्या 19168, वाराणसी-अहमदाबाद रेलसेवा जो रविवार को वाराणसी स्टेशन से रवाना हो चुकी है। वह अब परिवर्तित मार्ग वाया रतलाम-चंदेरिया-अजमेर-पालनपुर होकर अपने गंतव्य पर पहुंचेगी। 2. गाड़ी संख्या 19490, गोरखपुर-अहमदाबाद ट्रेन रविवार को गोरखपुर स्टेशन से संचालित हुई है। वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रतलाम-चंदेरिया-अजमेर-पालनपुर होकर संचालित होगी।
3. गाड़ी संख्या 09622, बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर रेलसेवा जो सोमवार को बान्द्रा टर्मिनस स्टेशन से संचालित हुई है, वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया अहमदाबाद-चांदलोडिया-महेसाना-पालनपुर होकर संचालित होगी।