script

राज्य के सिर्फ 11 जिलों में मिले मरीज- Rajasthan Corona Update

locationजयपुरPublished: Jul 16, 2021 08:13:52 pm

Submitted by:

Tasneem Khan

प्रदेश में मिले 35 नए कोरोना के मरीज उदयपुर में बढ़े मरीज, मिले 8 संक्रमित राज्य के सिर्फ 11 जिलों में मिले मरीज कोरोना से नहीं हुई कोई मौत एक्टिव केस अब 503 ही रहे

 Patients found in only 11 districts of the state

Patients found in only 11 districts of the state

Rajasthan Corona Update प्रदेश में कोरोना महामारी (Corona Virus) का असर अपने उतार पर दिखाई दे रहा है। दूसरी लहर अब धीमी पड़ी है। शुक्रवार को प्रदेश में 35 नए कोरोना पॉजिटिव (Corona Virus) मिले, वहीं संक्रमण से किसी की मौत भी नहीं हुई। हालांकि उदयपुर जिले में पिछले दिनों की तुलना में अधिक नए मरीज मिले। यहां से सर्वाधिक 8 मरीज मिले हैं। अन्य संक्रमण वाले जिलों में यह संख्या और कम रही। सिर्फ 11 जिलों से संक्रमित दर्ज किए गए हैं। एक्टिव केस भी अब 503 ही हैं। एक्टिव केस की संख्या कम होने से संक्रमण फैलने की संभावना भी कम हो जाती है।
इन जिलों में मिले मरीज
कोरोना के उदयपुर में 8, जयपुर में 7, बीकानेर 4, अलवर 4, जोधपुर 3, अजमेर 2, नागौर 2, टोंक 2, चूरू, श्रीगंगानगर, झालावाड़ में एक-एक नया मरीज मिला है।
यहां संख्या रही शून्य
बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालोर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही में कोई नया मरीज नहीं मिला है।

ट्रेंडिंग वीडियो