scriptPatrika Bulletin: एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | patrika bulletin todays programme employment and useful latest news | Patrika News

Patrika Bulletin: एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें

locationजयपुरPublished: Nov 22, 2021 10:36:08 am

Submitted by:

Nakul Devarshi

Patrika Bulletin: एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें

patrika bulletin todays programme employment and useful latest news

सुविचार

किसी भी व्यक्ति की सहनशीलता एक खिंचे हुए धागे की तरह होती है… एक सीमा तक उसे खींचने से उसका टूटना तय है

 

आज के ख़ास कार्यक्रम-

– पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी आज से 25 नवंबर तक दिल्ली दौरे पर, विपक्ष के नेताओं से करेंगी मुलाकात, पीएम मोदी से भी मुलाक़ात संभावित

– संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से आज लखनऊ में बुलाई गई है ‘किसान महापंचायत’, कृषि कानूनों की वापसी के बाद आगे की रणनीति पर होगा मंथन

– केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज पूर्वोत्तर भारत के मणिपुर, मेघालय, नगालैंड और पुडुचेरी में कोविड-19 रोधी टीकाकरण की योजना और प्रगति की करेंगे समीक्षा

– भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर, बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में होंगे शामिल

– नफरत भरे भाषणों-अफवाहों पर अंकुश के लिए केंद्र को निर्देश देने वाली याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

– दिल्ली हाईकोर्ट और दिल्ली की निचली अदालतों में आज से फिर शुरू होगी फिजिकल सुनवाई

– आज से फिर शुरू हो रहा राजस्थान में घरेलू क्रिकेट सीजन, आरसीए की ओर से राज्य स्तरीय अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता की हो रही शुरुआत

– राजस्थान हाई कोर्ट में REET Level-1 में बीएसटीसी-बीएड विवाद मामले में आज अहम सुनवाई, करीब 9 लाख से ज्यादा बीएड धारक अभ्यर्थियों के परिणाम है रोक

– RPSC लेक्चरर परीक्षा 2021 के लिए अभ्यर्थी आज से कर सकते हैं ऑनलाइन संशोधन, 1 दिसंबर है संशोधन की आखिरी तारीख

– FM तड़का और एनसीडीईएक्स की ओर से आज सुबह 11 बजे कूकरखेड़ा मंडी में होगा ‘मेरे देश की मंडी’ कार्यक्रम

– दो साल रद्द रहने के बाद आज से शुरू होगा बूंदी उत्सव, बिखरेंगे लोक रंग

 

खबरें आपके काम की…

– राजस्थान में मिले 18 नए कोरोना संक्रमित, 9 अकेले जयपुर में, अजमेर में भी हालात चिंताजनक, राज्य में एक्टिव केस 17 से बढ़कर अब हो गए 119
– अब नौकरी बदलने पर ट्रांसफर नहीं कराना पड़ेगा पीएएफ अकाउंट, खाता अपने आप हो जाएगा स्थानांतरित
– कोरोना काल में 4 करोड़ बुजुर्गों को पूरा किराया देकर करनी पड़ी रेल यात्रा, आरटीआइ से खुलासा
– केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के दखल के बाद बदला जोधपुर एयरपोर्ट के खुलने के समय
– केंद्र सरकार बीएसएनएल और एमटीएनएल की संपत्ति बेचेगी, ई- नीलामी से 970 करोड़ जुटाने की योजना
– वैज्ञानिकों ने बनाया दीवार के आर-पार देखने वाला कैमरा, होलोग्राफिक कैमरे का प्रोटोटाइप तैयार
– भारतीय नौसेना को मिला अत्याधुनिक हथियारों से लैस स्वदेशी युद्धपोत आइएनएस विशाखापत्तनम
– सीरम इंस्टीट्यूट को मिली कोविशील्ड की 50 लाख डोज 4 देशों को निर्यात करने की मंजूरी
– राजस्थान की पाकिस्तान से लगी सरहद पर सफेदझक एलईडी लगाने का काम पूरा, अब कच्छ में भी लगेंगी
– सिंगापुर और भारत के बीच 29 नवंबर से रोजाना 6 उड़ानें
– फ्रांस से खरीदे रफाल लड़ाकू विमानों के बेड़े को जनवरी 2022 से अपग्रेड करेंगी भारतीय वायुसेना
– भीलवाड़ा जिले के बिजौलिया की गुफाओं में खोजे आदिमानव के बनाए चित्र
– भोपाल और इंदौर में लागू होगी पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली, सीएम शिवराज का ऐलान
– अहमदाबाद में 32 हिंदू पाक विस्थापितों को मिली भारतीय नागरिकता
– मौलाना राबे हसनी छठी बार बने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष
– अशांत सूडान में सैन्य शासन अपदस्थ अब्दुल हमदोक को फिर से पीएम बनाने पर सहमत
– भारत ने तीसरे टी- 20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर किया क्लीन स्वीप

 

करियर और रोज़गार से जुडी खबरें-

– राजस्थान लोक सेवा आयोग की विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के इंटरव्यू आज से शुरू होंगे
– राजस्थान में स्कूलों की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 13 से 24 दिसंबर तक होंगी

– राजस्थान हाई कोर्ट में REET Level-1 में बीएसटीसी-बीएड विवाद मामले में आज अहम सुनवाई, करीब 9 लाख से ज्यादा बीएड धारक अभ्यर्थियों के परिणाम है रोक

– RPSC लेक्चरर परीक्षा 2021 के लिए अभ्यर्थी आज से कर सकते हैं ऑनलाइन संशोधन, 1 दिसंबर है संशोधन की आखिरी तारीख

 

 

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो