script

Patrika Bulletin 23 August : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें

locationजयपुरPublished: Nov 23, 2021 08:39:57 am

Submitted by:

Nakul Devarshi

Patrika Bulletin 23 August : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें

patrika bulletin todays programme employment and useful latest news

आज का सुविचार

बोले गए शब्द ही ऐसी चीज़ है जिसकी वजह से इंसान या तो दिल में उतर जाता है या फिर दिल से उतर जाता है

 

आज क्या ख़ास?

– गहलोत मंत्रिमंडल में विभागों के बंटवारे के बाद सभी नए मंत्री आज से संभालेंगे कामकाज

– पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की मेवाड़ में तीन दिवसीय देव दर्शन यात्रा आज से, सांवलिया सेठ के दरबार से होगा आगाज

– राजस्थान के बेरोजगारों का अब यूपी में होगा आंदोलन, प्रियंका गांधी की रैली में विरोध-प्रदर्शन करेंगे और कांग्रेस का विरोध जताने के लिए आज रवाना हो रहा बेरोज़गार युवाओं का एक समूह

– राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का दिल्ली दौरा आज भी रहेगा जारी, संगठन विस्तार सहित अन्य मसलों को को लेकर वरिष्ठ नेताओं से चर्चा संभावित

– 1993 के दौरान ट्रेनों में सीरियल बम ब्लास्ट मामले में आज अजमेर के टाडा कोर्ट में होगी सुनवाई,

– बांका कोषागार से चारा घोटाला मामले में बिहार की स्पेशल कोर्ट में सुनवाई आज, पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव सहित 28 आरोपी होंगे पेश

– त्रिपुरा हिंसा मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में तृणमूल कांग्रेस की अवमानना याचिका पर होगी सुनवाई

– उत्तराखंड सरकार की नई खेल नीति के प्रस्ताव पर आज कैबिनेट की बैठक में लगेगी मुहर, नई नीति में राज्य के खिलाड़ियों के लिए आरक्षण से लेकर प्रोत्साहन की नई व्यवस्था होगी लागू

– प्रख्यात वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन के हाथ से लिखे दस्तावेजों की आज पेरिस में होगी नीलामी

 

खबरें आपके काम की

– राजस्थान में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा और बढ़ा, महज 6045 जांचों में मिले 22 नए मरीज, जयपुर अजमेर में हालात चिंताजनक

– राजस्थान में 82 लाख लोगों ने अब तक नहीं लगवाई कोरोना टीके की पहली डोज

– 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों की पालना में केंद्र सरकार ने राजस्थान को जारी किए 110 करोड़ रुपए, स्वास्थ्य ढांचा सुधारने पर होंगे खर्च

– एयरटेल में 25 फीसदी तक महंगा किया मोबाइल रीचार्ज प्लान, अन्य कंपनियां भी टैरिफ बढ़ाने की तैयारी में

– ऑस्ट्रेलिया में फेसबुक, गूगल व ट्विटर पर सख्ती, हानिकारक कंटेंट नहीं हटाया तो लगेगा 2.70 करोड़ रुपए जुर्माना

– राजस्थान के पुनर्गठित मंत्रिमंडल की बैठक कल शाम चार बजे होगी

– राजस्थान के पुनर्गठित मंत्रिमंडल के जलदाय मंत्री महेश जोशी व जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय सचिवालय के मुख्य भवन में औऱ शेष नए मंत्री मंत्रालय भवन में बैठेंगे

– राजधानी जयपुर के उपभोक्ताओं को नए साल से पानी के बिल ऑनलाइन मिलेंगे

– मुख्यमंत्री आवास योजना के 1192 मकान जुलाई- 2022 तक बन कर तैयार होंगे

– ब्लैक फंगस को लेकर हाईकोर्ट का राज्य सरकार से मांगी जानकारी, बताएं संक्रमितों की संख्या और दवाओं की उपलब्धता

– ग्रुप कैप्टन अभिनंदन समेत 105 जवानों को मिला वीरता पुरस्कार

– दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में कल राजस्थान दिवस मनाया जाएगा

– बिजली चोरी की बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए जयपुर डिस्कॉम ने 27 अफसरों की दी विशेष जिम्मेदारी

– तृणमूल कांग्रेस के गोवा के नेता लुईजिन्हो फलेरियो पश्चिम बंगाल से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित

– संसद के शीतकालीन सत्र से एक दिन पहले 28 नवंबर होगी सर्वदलीय बैठक, पीएम मोदी भी ले सकते हैं भाग

– कर्मचारियों को भ्रष्ट बताने वाली अलवर नगर परिषद की सभापति बेटे के साथ रिश्वत लेते पकड़ी गई

– तापमान में तेजी से गिरावट, 6 डिग्री तक गिरा पारा, फतेहपुर में न्यूनतम 2.3 डिग्री दर्ज

 

करियर और रोज़गार से जुडी खबरें

– जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विवि की शिक्षा शास्त्री पीरक्षा 8 से 14 दिसंबर तक होगी

– राज्य के सरकारी स्कूलों में अल्पसंख्यक बच्चों की संख्या 15 फीसदी करने के मुख्य सचिव निरंजन आर्य के निर्देश

– आरएएस- 2021 प्री परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी, कुल 6 प्रश्न हटाए

– आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग व्याख्याता परीक्षा 2021 के अभयर्थी आवेदन पत्र में संशोधन 1 दिसंबर तक कर सकेंगे

– पटवार भर्ती परीक्षा के मास्टर प्रश्न-पत्र और उत्तर कुंजी जारी, आपत्तियां 26 नवंबर तक

– राजस्थान होमगार्ड विभाग में कांस्टेबल के 135 पदों की निकली भर्ती, ऑनलाइन आवेदन 15 दिसंबर तक

ट्रेंडिंग वीडियो