scriptPatrika Bulletin 1 December : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | patrika bulletin todays programme employment and useful latest news | Patrika News

Patrika Bulletin 1 December : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें

locationजयपुरPublished: Dec 01, 2021 08:50:50 am

Submitted by:

Nakul Devarshi

Patrika Bulletin 1 December : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें

patrika bulletin todays programme employment and useful latest news

सुविचार
हालात वो ना रखें जो हौसलों को बदल दें। बल्कि हौसला वो रखें जो हालातों को बदल दें।


आज क्या ख़ास?

– संसद शीतकालीन सत्र के तहत जारी रहेगी कार्यवाही, लोकसभा में आज कोरोना और उसके नए वेरिएंट ऑमीक्रॉन पर हो सकती है चर्चा

– किसान आंदोलन को जारी रखने के मुद्दे पर आज संयुक्त किसान मोर्चा की महत्वपूर्ण बैठक, ‘मंथन’ के बाद लिया जाएगा फैसला

– अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए आज से नई कोरोना गाइडलाइन लागू, हवाई अड्डे पर लग सकता है 6 घंटे से ज्यादा का वक्त

– हरियाणा के स्कूलों में आज से लागू हो रही नई गाइडलाइन, कोरोना के नए वेरिएंट से बचाव के मद्देनज़र फुल कैपेसिटी के साथ स्कूल खोलने के फैसले को सरकार ने लिया है वापस

– एलपीजी सिलेंडर समेत बैंकिंग और पेंशन से संबंधित कुछ नियमों में आज से हो रहे कई बदलाव, आम जनजीवन पर रहेगा प्रभाव

– देश में गैर हॉल मार्किंग वाले गहने आज से नहीं बेचे जा सकेंगे, होगी कार्रवाई

– आज से शुरू हो रही सीबीएसई 12वीं की टर्म- 1 की प्रमुख विषयों की परीक्षा, नए पैटर्न और ऑफलाइन मोड पर हो रही परीक्षा

– राजस्थान लोकसेवा आयोग के चेयरमेन डॉ. भूपेंद्र सिंह यादव का आज पूरा हो रहा कार्यकाल, नए अध्यक्ष के नाम का होगा ऐलान

– राजस्थान में आज से विदेश से आनो वालों का हवाईअड्डे पर होगा आरटीपीसीआर टेस्ट

– राजस्थान मौसम विभाग ने कई ज़िलों में आज के लिए जारी किया येलो अलर्ट, जोधपुर, कोटा व उदयपुर संभाग के कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ बारिश के आसार

– जयपुर स्थित नाहरगढ़ फोर्ट में आज से वाणिज्यिक गतिविधियों पर प्रतिबंध, एनजीटी के आदेश की पालना में जयपुर जिला कलेक्टर ने उठाया कदम

– कोरोना के चलते दो साल तक स्थगित रहा कुंभलगढ़ महोत्सव आज से होगा शुरू
– विश्व एड्स दिवस आज, विभिन्न आयोजनों के ज़रिये आमजन को एड्स के प्रति सुरक्षा को लेकर किया जा रहा जागरूक

खबरें आपके काम की…
– केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने दावा किया है कि देश में ओमिक्रॉन का कोई मामला नहीं है
– सीरम इस्टीट्यूट के आदार पूनावाल ने कहा है कि जरूरी हुआ तो ओमिक्रॉन से बचाव के लिए देश में बूस्टर डोज लगाया जाएगा
– साइड इफैक्ट के बाद नॉर्वे ने रोका बच्चों का टीकाकरण, फ्रांस में बच्चों टीकाकरण आज से
– सितंबर तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट 8.4 फीसदी रही, देश की अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार
– जल जीवन मिशन के तहत राजस्थान को मिलेंगे 1816 करोड़ रुपए, 20 जिलों के 2348 गांवों में 3 लाख 80 हजार कनेक्शन मिलेंगे
– जयपुर ग्रेटर नगर निगम की कार्यवाहक महापौर शीलधाबाई का कार्यकाल राज्य सरकार ने 60 दिन और बढ़ा दिया है।
– राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना (आरजीएचएस) के तहत पूर्व और सेवारत न्यायिक अधिकारियों को 31 दिसंबर तक की छूट
– चूरू के मालासर और बीकानेर के नोखा में बायोमास पावर प्लांट लगेंगे, 22 मेगावाट बिजली पैदा होगी
– प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में 15 दिसंबर से लगेगा जनता दरबार, हर सोम, मंगल व बुधवार को दो-दो मंत्री करेंगे जन सुनवाई
– चार जिलों के पंचायत चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन 43 उम्मीदावारों ने पर्चे दाखिल किए
– वित्तमंत्री निर्मला सीतारणण ने राज्यसभा में स्पष्ट किया है कि पुलिस वालों को लोन नहीं देने का केंद्र ने बैंकों को कोई निर्देश जारी नहीं किया है
– सेवानिवृत्त व दिव्यांग रेल कर्मियों को भी ऑफलाइन मिलेगा मुफ्त रेल यात्रा का पास
– चारधाम के पुजारियों के विरोध के बाद उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड भंग, चुनाव से पहले धामी सरकार का अहम कदम
– 400 साल बाद कैरेबियाई देश बारबाडोस ब्रिटेन की गुलामी से आजाद, 3 लाख आबादी वाला बारबाडोस अब गणतंत्र
– इस साल का अंतिम खग्रास सूर्यग्रहण 4 दिसंबर को सुबह 10.59 से दोपहर 3.07 बजे तक, भारत में नहीं दिखेगा, सूतक नहीं होगा मान्य

 

रोज़गार से जुड़ी खबरें..
– राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की छात्रवृत्ति आधारित राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता 5 दिसंबर को , काक्षा 10वीं व 12वीं के लिए होगी परीक्षा
– आरयूएचएस के रैगिंग लेने के आरोपी 11 छात्र नहीं लड़ सकेंगे छात्रसंघ का चुनाव
– डॉ. भीमराव अंबेडकर विधि विवि की एलएलबी प्रथम वर्ष की पीरक्षाएं अब 20 दिसंबर से शुरू होंगी और 12 जनवरी तक चलेंगी
– जगद्गुरु रामानंदाचार्य संस्कृत विवि से डी लिट् और पीएचडी करने के लिए शोधार्थी बिना विलंब शुल्क 15 दिसंबर तक आवेदन कर सकेंगे
– विदेश मंत्रालय ने प्रतिनियुक्ति के लिए हैड कांस्टेबल और कांस्टेबल पद के लिए आवेदन मांगे हैं
– राजस्थान डिजिटल यूनिवर्सिटी के लिए 390 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत, जोधपुर में बनेगी
– राजस्थान के पंजीकृत मदरसों में अब बच्चों को 10वीं और 12वीं तक की शिक्षा मिलेगी, अभी 8वीं तक की ही पढ़ाई हो रही है मदरसों में
– जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा- 2022 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर तक बढ़ी, कक्षा 6 में मिलेंगे प्रवेश
– राजस्थान लोकसेवा आयोग ने चिकित्सा शिक्षा विभाग में सहायक प्रोफेसर के 337 पदों के लिए आवेदन मांगे, आवेदन 3 दिसंबर से 22 दिसंबर रात 11.59 बजे तक
– डीआरडीओ ने अप्रेंटिस के 61 पदों के लिए आवेदन मांगे, ऑनलाइन आवेदन 20 दिसंबर तक

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो