आज क्या खास
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज जाएंगे जोधपुर, वे अपने तीन दिवसीय दौरे में बाड़मेर भी जाएंगे
- राजस्थान में आज से नई आबकारी नीति लागू, आधी से ज्यादा शराब की दुकानें बंद
- राजस्थान में आज से पर्यटन को उद्योग का दर्जा, मिलेंगी कई रियायतें
- राजस्थान में आज से बदला स्कूलों का समय, अब समय सुबह 7.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक
- गर्मी के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर जयपुर शहर में आज से रोजाना 20 एमएलडी अतिरिक्त पानी की आपूर्ति
- धौलपुर में बिजली इंजीनियरों पर हमले के विरोध में जयपुर स्थित विद्युत भवन पर धरना आज
- राजस्थान आवासन मंडल कर्मचारी संघ का प्रांतीय अधिवेशन आज मानसरोवर सेक्टर आठ से सामुदायिक भवन में
- पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे करेंगे परीक्षा पे चर्चा, विद्यार्थी लाइव देख सुन सकेंगे, राज्य शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश
- नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा अपने 4 मंत्रियों के साथ आज से चार दिन के भारत दौरे पर
- नागालैंड, असम और मणिपुर के कई क्षेत्रों से आज से "अफ्सपा" हटा
- आज से बढ़ने थर्ड पार्टी वाहन बीमा प्रीमियम को एक माह के लिए टाल दिया गया है, अब यह वृद्धि 1 मई से लागू होगी
- यूनेस्को के तय मापदंडों के निरीक्षण के लिए यूनेस्को टीम का जयपुर दौरा आज, चारदीवारी क्षेत्र का करेगी दौरा- 9 अप्रेल तक जयपुर में ही रहेगी टीम
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आज से तुर्कमेनिस्तान और नीदरलैंड दौरा, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर रहेगा ज़ोर
- उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू हैदराबाद स्थित एनटीआर स्टेडियम में राष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव का करेंगे उद्घाटन
- रूसी संघ के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव दोपहर 12:30 बजे नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से करेंगे मुलाकात
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कर्नाटक दौरा आज, सुबह 10 बजे सिद्धगंगा मठ, तुमकुर के दिवंगत शिवकुमार स्वामीजी की 115वीं जयंती और गुरु वंदना कार्यक्रम में लेंगे भाग
- कतर में दोहा प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर में आज आयोजित होगा फीफा विश्व कप 2022 ड्रॉ समारोह
- पत्रिका इन एजुकेशन पाई ओर से आज सुबह 10 बजे से जयपुर के जवाहर सर्कल स्थित पत्रिका गेट पर टेक शो एग्जीबिशन
- मौसम विभाग ने आज राजस्थान के 17 जिलों के लिए जारी किया येलो अलर्ट, पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में हीट वेव और सीवियर हीट वेव चलने की आशंका
खबरें आपके काम की
- राजस्थान में मिले कोरोना के 20 नए संक्रमित, अकेले जयपुर जिले में मिले 12
- देश में मास्क के अलावा कोरोना की सभी पाबंदियां हटीं, महाराष्ट्र में अब मास्क भी नहीं अनिवार्य, दिल्ली में भी अब नहीं होगा चालान
- जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल परिसर में आइपीडी टावर का शिलान्यास 5 अप्रेल को करेंगे सीएम गहलोत, दो चरणों में 20 माह में पूरा होगा काम
- जल एवं मृदा संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए राजस्थान को मिला द्वितीय राष्ट्रीय जल पुरस्कार
- राज्य में विद्युत वितरण कंपनी के कार्यालयों में चल रहे 300 ई-मित्र कियोस्क दो दिन बाद बंद हो जाएंगे
- हज यात्रा के लिए जयपुर के कर्बला स्थित हज हाउस में हज उमराह ट्रेनिंग कैंर कल सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक, दोपहर 2 से 6 बजे तक वैक्सीन कैम्प
- उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर को माल ढुलाई में मिला देश में पहला स्थान
- आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने अदालत की अवमानना के मामले में 8 आइएएस अफसरों को एक साल तक कल्याणकारी अस्पतालों में समाज सेवा करने की सजा सुनाई
- सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु में वन्नियार समुदाय को दिए गए 10.5 फीसदी आरक्षण को रद्द कर दिया है
- बॉम्बे हाईकोर्ट ने अपने के एक फैसले में स्कूल टीचर महिला को अपने पूर्व पति को 3000 रुपए प्रति माह गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया
- जमानत मिलने के बाद अब जेल से होगी फौरन रिहाई, फटाफट आदेश की ई-कॉपी
- रूस की भारत को 35 डॉलर प्रति बैरल कम पर क्रूड ऑयल देने की पेशकश
- नवरात्रि के दौरान इस बार ट्रेनों में मिलेगी स्पेशल व्रत थाली, सगारी सामग्री भी मिलेगी
- नीट परीक्षा 17 जुलाई को, रजिस्ट्रेशन कल दो अप्रेल से 7 मई तक होंगे
- पूर्वी रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ ने अप्रेंटिस के 2972 पदों के लिए भर्ती निकाली, ऑनलाइन आवेदन 10 मई तक
- ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन ने मई 2022 सत्र परीक्षा फेज 1 और 2 के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की, फेज वन के लिए 6 मई और 2 के लिए 23 मई अंतिम तिथि
- बिहार लोक सेवा आयोग में हेडमास्टर के 6421 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 11 अप्रेल
- इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में मुख्य प्रबंधक आदि के 12 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 9 अप्रेल
- भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) में प्रोजेक्ट इंजीनियर, ट्रेनी इंजीनियर के 63 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 6 अप्रेल
- राष्ट्रीय कृषि-खाद्य जैव प्रौद्योगिकी संस्थान में वैज्ञानिक सी, डी व ई के 12 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 अप्रेल
- एनटीपीसी लिमिटेड में कार्यकारी (संचालन-पावर ट्रेडिंग) आदि के 55 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 8 अप्रेल