script

Patrika Bulletin 24 May : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें

locationजयपुरPublished: May 24, 2022 08:47:13 am

Submitted by:

Nakul Devarshi

Patrika Bulletin 24 May : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें

patrika bulletin todays programme employment and useful latest news

आज का सुविचार
”हमारा मकसद जीवन में सफलता प्राप्त करना ज़रूर हो सकता है… लेकिन दूसरों को असफल करने का लक्ष्य कभी नहीं रखना चाहिए”

 

आज क्या खास
– 1991 का प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट ज्ञानवापी विवाद पर लागू होगा या नहीं, वाराणसी के जिला जज आज सुनाएंगे फैसला
– राजस्थान से राज्यसभा की रिक्त हो रही 4 सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज से 31 मई तक, चुनाव 10 जून को
– कांग्रेसी विधायक गिर्राज मलिंगा की जमानत रद्द करने की पीड़ित एईएन की याचिका पर राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई आज
– भर्ती परीक्षाओं में धांधली मामले सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर आज आम आदमी पार्टी राजस्थान का जयपुर में राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन जाएगा
– पीएम नरेंद्र मोदी आज अपने जापान दौरे के तहत टोक्यो में ‘सेकेंड इन पर्सन क्वाड लीडर्स’ शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग, वहीं अमरीकी राष्ट्रपति जो बिडेन, ऑस्ट्रेलिया पीएम एंथनी अल्बनीज और जापान पीएम फुमियो किशिदा के साथ करेंगे द्विपक्षीय बैठक
– दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल आज नई दिल्ली में 150 इलेक्ट्रिक बसों को दिखाएंगे हरी झंडी
– सर्वोच्च न्यायालय आज झारखंड सरकार की एक विशेष अनुमति याचिका (एसएलपी) पर करेगा सुनवाई, सीएम हेमंत सोरेन पर खदान लीज मामले में लगे आरोप के खिलाफ दायर पीआईएल को दी गई है चुनौती
– कुतुब मीनार परिसर पर कथित मंदिर परिसर के जीर्णोद्धार की मांग वाली याचिका पर दिल्ली के साकेत स्थित एक स्थानीय अदालत करेगी सुनवाई
– राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के शीर्ष नेताओं की बैठक आज केरल स्थित कोच्चि मरीन ड्राइव में, पार्टी अध्यक्ष शरद पवार करेंगे संबोधित
– आर्थिक संकट उबरने में मदद करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और श्रीलंका के बीच होगी चर्चा कोलंबो में
– लखनऊ स्थित अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आज से 28 मई तक खेला जाएगा महिला टी20 चैलेंज 2022
– आइपीएल में पहला क्वालीफायर राजस्थान और गुजरात के बीच आज कोलकाता में शाम 7.30 बजे से, जीतने वाले की फाइनल में एंट्री, हारने वाली टीम को मिलेगा एक और मौका
– मौसम विभाग ने राजस्थान के 17 जिलों के लिए जारी किया येलो अलर्ट, मेघगर्जन, वज्रपात और अचानक तेज हवाएं चलने की जताई संभावना
– पुरुष हॉकी एशिया कप में आज भारत और जापान के बीच जकार्ता में शाम 5 बजे मुकाबला, कल 1-1 की बराबरी पर छूटे भारत-पाकिस्तान

 

खबरें आपके काम की
– राजस्थान में मिले 52 नए कोरोना संक्रमित, जयपुर में मिले सबसे ज्यादा 30 मामले, राज्य में एक्टिव केस एक बार फिर पांच सौ के पार, अब 508
– कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सऊदी अरब ने भारत समेत 16 देशों की यात्रा पर लगाई रोक
– डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि दुनिया में फैल रहे मंकी पॉक्स के म्यूटेट होने का कोई सबूत नहीं मिला है
– मुंबई के कस्तूरबा हॉस्पिटल में मंकी पॉक्स के लिए बनाया गया 28 बेड का विशेष वार्ड, एयरपोर्ट पर जांच अधिकारी तैनात
– राजस्थान में चिरंजीवी योजना के तहत पंजीकृत 1 करोड़ 33 लाख परिवारों की महिला मुखियाओं को सिंतबर से मिलेंगे मुफ्त स्मार्ट फोन, एक साल में पूरा होगा काम
– जल जीवन मिशन के काम में गड़बड़ी करने वाले एक्सईएन व एईएन नलंबित
– बाड़मेर, भिवाड़ी और भरतपुर में खुलेगी SOG की तीन यूनिट
– भिवाड़ी, तारानगर व नोखा में अपर जिला न्यायालयों में पदों के सृजन को मंजूरी
– मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के पशु चिकित्सा भवनों की मरम्मत व अन्य कार्यों के लिए 15 करोड़ रुपए मंजूर किए
– डूंगरपुर में नर्सिंग प्रशिक्षण में फर्जी अंकतालिका से प्रवेश मामले में 15 दोषियों को जेल व जुर्माने की सजा
– ड्यूटी के दौरान लापता केंद्रीय कार्मिकों के परिजनों के अब तुरंत मिलेगा पारिवारिक पेंशन का लाभ, केंद्र सरकार का फैसला
– बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने जातीय जनगणना के अहम मुद्दे पर 27 मई को बुलाई सर्वदलीय बैठक
– खादी ग्रोमोद्योग आयोग के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना होंगे दिल्ली के नए उप राज्यपाल, अनिल बैजल के इस्तीफे से खाली हुआ था पद
– अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह के विग्रहों पर चर्चा के लिए संत सम्मेलन 12 जून को होगा
– जोधपुर रेल मंडल के मेड़ता रोड- जोधपुर रेल खंड में दोहरीकरण के काम के चलते 6 ट्रेनें रद्द, 18 के रूट में बदलाव
– पत्रिका समूह के एफएम तड़का जयपुर आरजे सूफी और तड़का रायपुर के आरजे नरेंद्र को यूनिसेफ का “इम्युनाइजेश चैम्पियन” अवार्ड
– देश में साइबर अटैक रोकने के लिए नए नियम अगले माह से लागू होंगे, यूरोप की तरह अटैक के 6 घंटे में देनी होगी रिपोर्ट
– वैज्ञानिकों ने पर्यावरण के लिए सबसे बड़ा खतरा बने प्लास्टिक का खात्मा करने वाला एंजाइम खोज निकाला है
– इस बार भारत से 79237 यात्री हज करने जाएंगे, कोरोना के चलते दो साल बाद शुरू हुई है हज यात्रा
– तबादलों के खिलाफ सेंट्रल बैंक के कर्मचारी 30-31 मई को रहेंगे हड़ताल पर

– मौसम में बदलाव से राज्य में कई जगह अंधड़-बरसात, पारा गिरा, गर्मी से राहत, लेकिन कल से शुरू होगा नौ तपा फिर से बेहाल करेगी गर्मी

– प्रदेश के बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए पीटीईटी 3 जुलाई को, पांच लाख 44 हजार अभ्यर्थी बैठेंगे
– जयपुर जिले में शिक्षक भर्ती लेवल वन की पोस्टिंग के लिए काउंसलिग जिला परिषद में शुरू
– राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से की जाने वाली भर्तियों में गौरव सैनिकों और दिव्यांग अभ्यर्थियों को न्यूनतम उत्तीर्णांक में छूट दी जाएगी
– राजस्थान में अब चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में सभी अधीनस्थ पदों पर भर्ती के लिए होगी लिखित परीक्षा
– दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में अप्रेंटिस के 1044 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 3 जून रात 11.59 बजे तक
– राजस्थान में हॉस्पिटल केयर टेकर के 55 पदों पर होगी भर्ती, आवेदन 30 मई से 29 जून तक