पत्रिका अभियान का असर: विधायक कागजी ने बुलाई आपात बैठक, अधिकारियों को किया तलब
जयपुरPublished: Oct 29, 2021 08:51:17 pm
कार्यक्रम में जौहरी बाजार व्यापार मंडल के महामंत्री कैलाश मित्तल, किशनपोल बाजार के अध्यक्ष मनीष खूंटेटा और चौड़ा रास्ता समेत अन्य व्यापारियों ने पत्रिका की खबरों 'पार्किंग में लूट' का जिक्र करते हुए ठेकेदार के स्टाफ पर महिलाओं के साथ बदसुलूकी करने और अवैध वसूली की बात कही। इस दौरान विधायक कागजी ने कहा कि बहु-बेटियों के साथ ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं होगा।


पत्रिका अभियान का असर: विधायक कागजी ने बुलाई आपात बैठक, अधिकारियों को किया तलब
जयपुर। परकोटे के बाजारों की समस्याओं को लेकर निगम अधिकारी गंभीर नहीं दिखते, सभी बाजारों से लापरवाही की शिकायतें हैं। पत्रिका की ओर से चलाए 'बाजार बढ़े... जयपुर बढ़े' अभियान के माध्यम से व्यापारियों का दर्द उजागर हुआ तो सबको पता चला। ये बात कही किशनपोल विधायक अमीन कागजी का, जिन्होने बुधवार को पत्रिका अभियान के मद्देनजर बाजारों की समस्याओं को लेकर आपात बैठक बुलाई और हैरिटेज निगम में अधिकारियों को तलब किया। इस दौरान उन्होंने लापरवाही पर संबंधित अधिकारियों को फटकार भी लगाई और कहा कि व्यापारियों की समस्याओं का समाधान तुरंत होना चाहिए। इस दौरान विभिन्न व्यापार मंडलों के पदाधिकारी मौजूद रहे। जिन्होंने निगम और पुलिस अधिकारियों के समक्ष बाजारों की समस्याएं रखींं।