पत्रिका अभियान: बाजारों की समस्याओं का हो निदान तो व्यापार को मिले जान, इस त्योहारी सीजन से हैं काफी उम्मीदें
जयपुरPublished: Oct 21, 2021 08:37:07 pm
पत्रिका अभियान: बाजारों की समस्याओं का हो निदान तो व्यापार को मिले जान, इस त्योहारी सीजन से हैं काफी उम्मीदें


किशनपोल बाजार
जयपुर। कोरोना महामारी के चलते पिछले करीब डेढ़ साल से मंदी की मार झेल रहे व्यापारियों को इस साल दीपावली और त्योहारी सीजन से काफी उम्मीदें हैं। माना जा रहा हैं कि आने वाले दिनों में व्यापार में एक बार फिर से रौनक लौटेगी। पत्रिका ने परकोटे के तीन प्रमुख बाजारों जौहरी बाजार, चौड़ा रास्ता और किशनपोल बाजार में मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ चर्चा की। जिसमें सामने आया कि तीनों ही बाजार किसी न किसी समस्या और अव्यवस्था से जूझ रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि यदि कुछ समस्याओं को दूर किया जाए तो इस सीजन में व्यापार बढ़ने की उम्मीद हैं। छोटी से लेकर बड़ी समस्याओं पर संबंधित विभाग यदि रूचि लेकर काम करें तो इससे न सिर्फ व्यापारियों और स्थानीय निवासियों को फायदा होगा बल्कि जयपुर में सैलानियों की भी बढ़ोतरी होगी। जिससे हमारा जयपुर संपन्नता की ओर अग्रसर होगा...