scriptRajasthan News : राजस्थान में 2 साल में साइबर जालसाजों ने 70 लोगों से ठगे 12.45 करोड़ | Patrika Raksha Kavach: Cyber ​​fraudsters duped 70 people of Rs 12.45 crore in 2 years in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

Rajasthan News : राजस्थान में 2 साल में साइबर जालसाजों ने 70 लोगों से ठगे 12.45 करोड़

Patrika Raksha Kavach: पुलिस मुख्यालय के मुताबिक 70 प्रकरण में सबसे अधिक जयपुर कमिश्नरेट के लोग डिजिटल अरेस्ट के शिकार बने। वहीं जोधपुर कमिश्नरेट में वर्ष 2024 में डिजिटल अरेस्ट के 3 प्रकरण सामने आए।

जयपुरDec 05, 2024 / 09:33 am

Rakesh Mishra

digital arrest case in rajasthan
Patrika Raksha Kavach: राजस्थान में साइबर ठगों ने दो वर्ष में डिजिटल अरेस्ट करके लोगों से 12.45 करोड़ रुपए की राशि ठग ली। साइबर ठग वीडियो कॉल करके पीड़ित पुरुष या महिला को धमकी देते हैं। खुद को कस्टम, सीबीआइ और पुलिस अधिकारी बताते हुए पीड़ित या उसके परिजन के खिलाफ बलात्कार, मादक पदार्थ तस्करी या फिर कोई अन्य आपराधिक मामला सामने आने की कहते हैं।
वीडियो कॉलिंग के दौरान ही पीड़ित को मामले को रफा-दफा कर बचाने का साइबर ठग आश्वासन देते हैं। पीड़ित को वीडियो कॉल काटने भी नहीं देते और उसे अपने जाल में ऐसे फंसा लेते हैं कि जैसे असली में कोई अफसर उससे बात कर रहा है।
cyber fraud in Rajasthan
कई ठग तो पुलिस साइरन की आवाज भी सुनाते हैं, जिससे लगे कि वे किसी थाने में बैठे हैं। राजस्थान में गत दो वर्ष में डिजिटल अरेस्ट के 70 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 28 प्रकरण वर्ष 2023 में दर्ज हुए और शेष 42 प्रकरण जनवरी से अक्टूबर 2024 तक दर्ज हुए।
यह भी पढ़ें

Udaipur: साइबर ठगों के हाथों डिजिटल अरेस्ट होते बाल-बाल बची सॉफ्टवेयर इंजीनियर, पत्रिका के अभियान का जताया आभार

सबसे अधिक जयपुर के लोग बन रहे शिकार

पुलिस मुख्यालय के मुताबिक 70 प्रकरण में सबसे अधिक जयपुर कमिश्नरेट के लोग डिजिटल अरेस्ट के शिकार बने। कमिश्नरेट के साइबर थाने में वर्ष 2023 में 25 प्रकरण व अक्टूबर 2024 तक 26 प्रकरण और कमिश्नरेट की दक्षिण जिला पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट का एक प्रकरण दर्ज किया। वहीं जोधपुर कमिश्नरेट में वर्ष 2024 में डिजिटल अरेस्ट के 3 प्रकरण सामने आए।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan News : राजस्थान में 2 साल में साइबर जालसाजों ने 70 लोगों से ठगे 12.45 करोड़

ट्रेंडिंग वीडियो