scriptपत्रिका टॉक शो: ‘पर्यावरण की करेंगे रक्षा तो ही होगी विश्व की सुरक्षा’ | Patrika Talk Show On Environmental Protection In Kartarpura | Patrika News

पत्रिका टॉक शो: ‘पर्यावरण की करेंगे रक्षा तो ही होगी विश्व की सुरक्षा’

locationजयपुरPublished: May 04, 2023 08:14:30 pm

Submitted by:

abdul bari

पर्यावरण संरक्षण विषय पर करतारपुरा में हुआ पत्रिका टॉक शो
करतारपुरा स्थित एक निजी विद्यालय में आयोजित टॉक शो का विषय ‘पर्यावरण संरक्षण और जिम्मेदारी’ रहा। इस दौरान बच्चों ने विचार व्यक्त किए।

पत्रिका टॉक शो: 'पर्यावरण की करेंगे रक्षा तो ही होगी विश्व की सुरक्षा'

पत्रिका टॉक शो: ‘पर्यावरण की करेंगे रक्षा तो ही होगी विश्व की सुरक्षा’

जयपुर। ‘पर्यावरण का संरक्षण बहुत जरूरी है। यदि हम पर्यावरण की रक्षा करेंगे तो ही विश्व सुरक्षित रहेगा।’ कुछ ऐसे ही विचार निकलकर सामने आए पत्रिका टॉक शो में। बुधवार को करतारपुरा स्थित एक निजी विद्यालय में आयोजित टॉक शो का विषय ‘पर्यावरण संरक्षण और जिम्मेदारी’ रहा। इस दौरान बच्चों ने विचार व्यक्त किए।
छात्रा वैभवी अग्रवाल और भूमि सैनी ने बताया कि पेड़-पौधों और वनों का क्या महत्व है। उन्होंने कहा कि यदि हम इसी तरह वनों और जीव-जंतुओं की उपेक्षा करता रहे तो प्रकृति एक दिन जरुर अपना प्रकोप दिखाएगी। पंकज शर्मा और राहुल खोरवाल ने प्लास्टिक के दुषप्रभाव के बारे में बताया। रोहन शर्मा और जतिन समेत अन्य छात्र-छात्राओं ने भी विचार व्य क्त किए। कार्यक्रम संचालन शैलेन्द्र शर्मा ने किया।
पत्रिका टॉक शो: 'पर्यावरण की करेंगे रक्षा तो ही होगी विश्व की सुरक्षा'
‘समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत है पत्रिका’

टॉक शो में पार्षद तारा बेनीवाल ने कहा कि समाज को पत्रिका के सामाजिक सरोकार के अभियानों की बहुत आवश्यता है। इससे समाज को प्रेरणा मिलती है। स्कूल डायरेक्टर मनोज कुमार बैरवा ने कहा कि प र्यावरण से संबंधित खबरों को पत्रिका बेहतर तरीके से उठाता है। प्रिंसिपल निशा गुप्ता ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
पत्रिका टॉक शो: 'पर्यावरण की करेंगे रक्षा तो ही होगी विश्व की सुरक्षा'
अंत में टीम मित्राय की ओर से डॉ. विनीत शर्मा और रश्मि शर्मा ने पक्षियों के लिए परिंडों का वितरण कर पक्षियों का महत्व बताया। इस दौरान मेघा सिंघल, दिपाली व्यास, कंचन सैनी और रीना शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8knpcg

ट्रेंडिंग वीडियो