'अमृत' की एक बूंद भी व्यर्थ न जाए' इस दौरान नागरिक सुरक्षा विभाग के वार्डनों ने भी शिरकत की। उपनियंत्रक अमित शर्मा ने कहा कि पत्रिका के इस अभियान से जल स्त्रोतों को नया जीवन मिल रहा है। श्री रामाश्रम सत्संग संस्था के अध्यक्ष और चीफ वार्डन राजेश कुमार मीणा ने कहा कि इस श्रमदान से वर्षा के जल को सहजने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि 'अमृत' की एक बूंद भी व्यर्थ न जाए। वरिष्ठ वार्डन धर्मपाल चौधरी ने कहा कि इस अभियान के चलते इस पूरे क्षेत्र में जल स्तर काफी अच्छा है। इस बीच डिप्टी वार्डन एन के प्रधान, सावन कुमार सुखाड़िया, रामगोपाल बडगूजर, पंकज छीपा, हिम्मत सिंह राठौड़, संजय जांगिड़, राजकुमार चौधरी, हेमराज जांगिड़, जाकिर खान, नागरिक सुरक्षा विकास समिति के जयपुर अध्यक्ष भवानी शंकर शर्मा समेत अन्य लोगों ने श्रमदान में हिस्सा लिया।

'बहुत सराहनीय कार्य कर रहा पत्रिका'
पर्यावरणविद् सुरेन्द्र अवाना ने कहा कि पत्रिका पर्यावरण के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है। इस अभियान के बाद जब तलाई में पानी भरेगा तो ये न सिर्फ मनुष्य और पशु-पक्षियों के काम आएगा, बल्कि इससे जल स्त्रोत भी बना रहेगा। इस दौरान गजसिंहपूरा स्थित सुरेन्द्र पब्लिक स्कूल के स्टाफ व एनसीसी के स्वंयसेवकों ने भी जोश और उत्साह के साथ श्रमदान किया।
ये भी रहे मौजूदइस दौरान अशोक कुमार महावर, सुनीता मेहरा, रूप सिंह चौहान, अजय सैनी, रोहित सैनी, दीपक सैनी, कृष्ण कुमार शर्मा समेत अन्य ने भी श्रमदान में हिस्सा लिया। गौरतलब है कि विभिन्न संगठनों की ओर से रविवार को भी यहां श्रमदान किया जाएगा।