script11 हजार रुपए की घूस लेते पटवारी गिरफ्तार | Patwari arrested for taking bribe of 11 thousand rupees | Patrika News

11 हजार रुपए की घूस लेते पटवारी गिरफ्तार

locationजयपुरPublished: Nov 20, 2020 09:48:57 pm

Submitted by:

Lalit Tiwari

सीमा ज्ञान व नामांतरण खोलने की एवज में मांगी थी रिश्वत

11 हजार रुपए की घूस लेते पटवारी गिरफ्तार

11 हजार रुपए की घूस लेते पटवारी गिरफ्तार

भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को 11 हजार की रिश्वत लेते एक पटवारी को गिरफ्तार कर लिया। यह रिश्वत परिवादी से उसकी कृषि भूमि का सीमा ज्ञान और नामांतरण खोलने की एवज में मांगी जा रही थी। ट्रेप की यह कार्रवाई जयपुर देहात के एडिशनल एसपी नरोत्तम वर्मा के निर्देशन में पुलिस इंस्पेक्टर नीरज भारद्वाज ने टीम के साथ की। एएसपी नरोत्तम वर्मा के अनुसार गिरफ्तार आरोपी राजेंद्र मीणा है। वह चौमूं तहसील के नांगल भरड़ा पंचायत में पटवारी है। वह डोला का बास, कालाडेरा का है। फिलहाल राजेंद्र के पास चौमूं तहसील में ही अमरपुरा पंचायत क्षेत्र का अतिरिक्त चार्ज भी है। उसके खिलाफ एक स्थानीय व्यक्ति ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनकी कृषि भूमि का सीमा ज्ञान करने के लिए पंचायत समिति में आवेदन किया था। इसकी एवज में पटवारी राजेंद्र ने 11 हजार रुपए की रिश्वत मांगी।

कागजी कार्रवाई के बहाने घुमता रहा, फिर पैदल ही परिवादी को अपने ऑफिस ले गया।
शिकायत का सत्यापन होने पर एसीबी ने ट्रेप रचा। शुक्रवार को परिवादी चौमूं में तहसील कार्यालय पहुंचा। जहां पटवारी ने कागजी कार्रवाई करने के बहाने परिवादी को अपने साथ इधर उधर घुमाता रहा। फिर पैदल पैदल चौमूं थाने के पीछे एक सरकारी क्वार्टर में बना रखे अपने ऑफिस तक ले गया। वहां पटवारी राजेंद्र ने परिवादी से 11 हजार रुपए की रिश्वत ली। इन रुपयों को अपनी पेंट की जेब में रख लिया। तब इशारा मिलने पर पुलिस इंस्पेक्टर नीरज भारद्वाज की टीम ने पटवारी राजेंद्र को धरदबोचा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो