scriptPatwari arrested taking bribe of two thousand rupees | दो हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार | Patrika News

दो हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

locationजयपुरPublished: Mar 09, 2023 06:37:43 pm

Submitted by:

Lalit Tiwari

भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने हनुमानगढ़ में दो हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पटवारी को गिरफ्तार किया है। एसीबी टीम अब उसके आवास और अन्य ठिकानों की तलाशी ले रही है। एसीबी पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।

दो हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार
दो हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार
भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने हनुमानगढ़ में दो हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पटवारी को गिरफ्तार किया है। एसीबी टीम अब उसके आवास और अन्य ठिकानों की तलाशी ले रही है। एसीबी पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।
भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की हनुमानगढ़ इकाई को परिवादी ने शिकायत दी थी। जिसमें बताया कि भूमि का नामान्तरण खोलने की एवज में कौशल्या पटवारी पटवार हल्का लखूवाली अतिरिक्त चार्ज जोरावरपुरा, ग्राम पंचायत मैनावाली तहसील और जिला हनुमानगढ़ द्वारा दो हजार रुपए की रिश्वत राशि मांगकर परेशान किया जा रहा है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.