script7 मई को आयोजित होने वाली पटवारी परीक्षा निरस्त | Patwari recruitment exam cancelled | Patrika News

7 मई को आयोजित होने वाली पटवारी परीक्षा निरस्त

locationजयपुरPublished: May 04, 2016 08:26:00 pm

Submitted by:

Abhishek Pareek

राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने 7 मई को आयोजित होने वाली पटवार भर्ती मुख्य परीक्षा को निरस्त कर दिया है।

राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने 7 मई को आयोजित होने वाली पटवार भर्ती मुख्य परीक्षा को निरस्त कर दिया है। कोर्ट ने निर्देश के बाद बोर्ड अध्यक्ष आरके मीणा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया है। हालांकि बैठक में अभी परीक्षा की नई तिथि तय नहीं की गई है।
बोर्ड ने पटवारी के 4400 पदों पर भर्ती के लिए 13 फरवरी को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की थी। परीक्षा में 6,44,863 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परिणाम के बाद बोर्ड ने हर केटेगरी के 15 गुना परीक्षार्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए पात्र माना था। कुल 66120 अभ्यर्थियों के लिए मुख्य परीक्षा 7 मई को प्रस्तावित थी। 
प्रारंभिक परीक्षा की कटऑफ को कुछ परीक्षार्थियों ने कोर्ट में चुनौती दी थीं। बोर्ड के सदस्य नंदसिंह नरूका ने बताया कि कोर्ट के निर्देशानुसार फिलहाल 7 मई को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी है। नई तिथि बाद में घोषित की जाएगी। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो