कल से पैनडाउन करेंगे पटवारी
तहसील कार्यालय पर देंगे उपस्थिति
8 मार्च को जिला मुख्यालयों पर महिला पटवारी रखेंगी एक दिन का उपवास
संभागवार शहीद स्मारक पर दिया जाएगा धरना
Published: 28 Feb 2021, 11:07 PM IST
गे्रड पे 3600 किए जाने, पदोन्नति में समय सीमा 7.14.21.28.32 वर्ष किए जाने और नो वर्क नो पे के आदेश को वापस लिए जाने की मांग कर रहे पटवारी सोमवार से पैनडाउन करेंगे और तहसील कार्यालय पर अपनी उपस्थिति देंगे। राजस्थान पटवार संघ के बैनर तले पिछले 13 दिनों से शहीद स्मारक पर धरने पर बैठे पटवारियों ने सरकार की ओर से उनकी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं होने के चलते यह निर्णय लिया है।
संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र निमीवाल ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर वह 14 माह से आंदोलन कर रहे हैं और 15 जनवरी से अतिरिक्त पटवार मंडलों के कार्य का बहिष्कार कर रहे हैं। इतना ही नहीं 15 फरवरी को राजस्व बोर्ड अजमेर से पैदल चल कर जयपुर आए और तब से शहीद स्मारक पर धरना दे रहे हैं लेकिन सरकार सुध लेने को तैयार नहीं है। ऐसे में पटवारियों ने सोमवार से प्रदेश भर में पैन डाउन रखने के साथ ही तहसील कार्यालय में उपस्थिति देने का निर्णय लिया है। साथ ही 8 मार्च को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर महिला पटवारी एक दिन का उपवास रखेंगी। निमीवाल ने बताया कि शहीद स्मारक पर संभागवार धरना चल रहा है वह भी जारी रहेगा। एक और दो मार्च को जोधपुर संभाग के प टवारी, 3 और 4 मार्च को बीकानेर और अजमेर संभाग, 5 और 6 मार्च को कोटा व भरतपुर संभाग के पटवारी तथा 7 और 8 मार्च को उदयपुर और जयपुर संभाग के पटवारी धरना देंगे और क्रमिक अनशन करेंगे।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज