Pawan Khera: पवन खेड़ा पर सीएम गहलोत के ट्वीट को आखिर क्यों किया जा रहा रीट्वीट ?
जयपुरPublished: Feb 23, 2023 03:14:02 pm
एक यूजर ने लिखा छोटी छोटी पार्टी की बातों पर झट से ट्वीट करते हो, वैसे ही राजस्थान में लगातार हो रही घटनाएं ...उस पर भी ध्यान दे दिया करो...


Pawan Khera: पवन खेड़ा पर सीएम गहलोत के ट्वीट को आखिर क्यों किया जा रहा रीट्वीट ?
जयपुर। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को लेकर सियासत गरमाई हुई है। असम के दीमा हसाओ जिले में खेड़ा पर दर्ज एक मामले में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार क्या किया, बवाल मच गया। इसको लेकर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, दिल्ली से रायपुर कांग्रेस अधिवेशन में भाग लेने जाते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री पवन खेड़ा को असम पुलिस ने फ्लाइट से उतार दिया। ऐसी कौनसी इमरजेंसी थी कि असम पुलिस ने दिल्ली आकर ये कृत्य किया? पहले रायपुर में ED के छापे एवं अब ऐसा कृत्य BJP की बौखलाहट दिखाता है। यह निंदनीय है।