आपत्ति से अटका भुगतान, ई-हूपर चालक व हेल्पर ने बंद किया काम.... त्योहारी सीजन में जनता परेशान
जयपुरPublished: Nov 02, 2023 01:23:22 am
फेल हुई ई-हूपर की व्यवस्था...हर घर तक नहीं पहुंचे पा रहे
-90 लाख रुपए से अधिक का भुगतान नहीं हुआ
खास-खास -21 वार्ड हैं मानसरोवर जोन में
-63 हूपर का संचालन हो रहा है इन वार्डों में
ग्रेटर नगर निगम के मानसरोवर जोन में ई-हूपर का प्रयोग सफल होता नहीं दिख रहा है। रही सही कसर निगम प्रशासन ने पूरी कर दी है। तीन माह से डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने वाली कम्पनी का भुगतान अटका हुआ है। ऐसे में कम्पनी के कई ई-हूपर चालकों और हेल्पर ने काम बंद कर दिया है। त्योहारी सीजन में हूपर न आने से लोगों के सामने दिक्कत खड़ी हो गई है। शाम को बाजारों में भी हूपर नहीं पहुंचने से व्यापारी कचरा सड़क पर फेंक रहे हैं।