किसानों की आय में बढ़ोतरी हो सके
मीना ने कहा है कि राजीव गांधी जल संचय योजना का मुख्य उद्देश्य भूजल स्तर में वृद्धि एवं जल्द संगठन के ढांचे तैयार करना है इसलिए इस योजना के माध्यम से ऎसे कार्य किए जाएं जो आमजन के लिए उपयोगी हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजना के माध्यम से ऐसे कार्य करवाए जाएं, जिससे किसानों की आय में वृद्धि हो सके और बंजर भूमि को उपजाऊ बनाया जा सके। उन्होंने सतही पानी को रोकने, विलुप्त नदियों को पुनर्जीवित करने एवं जोहड़, बावड़ी नालों और तालाबों के लिए एक प्रभावी कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश चन्द मीना ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
यहां भौतिक सत्यापन के निर्देश
मीना ने डूंगरपुर जिले में राजीव गांधी जल संचय योजना के प्रथम चरण में करवाए गए निर्माण कार्यों का भौतिक सत्यापन थर्ड पार्टी से करवाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि पाली जिले के 1 हजार 235 कार्यों का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, लेकिन अभी तक केवल 100 कार्यों का ही निरीक्षण किया गया है जिनमें 44 कार्यों में कमियां पाई गई। मीना ने संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी जल संचय योजना एवं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत करवाए जाने वाले कार्य गुणवत्ता पूर्ण होने चाहिए।