प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आज शाम मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार का बजट ऐतिहासिक है और आज राजस्थान में ऐसा कोई भी कार्यालय नहीं होगा जहां पर आज मिठाई नहीं बंटी होगी।उन्होंने कहा कि केंद्र के बजट से प्रदेश की जनता को निराशा हाथ लगी थी, लेकिन आज जो घोषणा मुख्यमंत्री ने की है वह ऐतिहासिक है और सभी वर्गों के लिए घोषणा की गई है।
कृषि बजट ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि पहली बार देश में कृषि बजट पेश किया गया है। आज कृषि बजट के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। असल में कांग्रेस पार्टी ही किसानों के सच्ची हितेषी है और किसानों को संबल देने के लिए सरकार ने फैसले ऐतिहासिक किए हैं। उन्होंने कहा कि पीसीसी की ओर से भी कई प्रस्ताव दिए गए थे, जिन्हें बजट में शामिल किया गया है।
डोटासरा ने कहा कि अब भाजपा के पास कहने को कुछ नहीं बचा है। पिछली सरकार के बजट का 80 फ़ीसदी से ज्यादा इंप्लीमेंट हो चुका है। भाजपा वाले तो केवल नॉन इश्यू को इश्यू बनाते हैं। उन्होंने कहा कि जनता ने हमें चुनकर भेजा है उसके प्रति हमारी जवाबदेही है, जिस तरह का बजट आया उससे कांग्रेस की राह आसान होगी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि बजट से चुनाव का कोई संबंध भी नहीं है।
नहीं किया महाराणा प्रताप का अपमान
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि महाराणा प्रताप के प्रति मेरी टिप्पणी गलत नहीं है और न ही मैंने उनका अपमान किया है, लेकिन फिर भी मेरे खिलाफ नारेबाजी हो रही है। रीट मामले में भी मेरा कोई लेना देना नहीं है फिर भी मेरे खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सब इसलिए हो रहा है क्योंकि मैंने 20 करोड़ की घूसखोरी का खूब बोला था और आरएसएस के निंबाराम के खिलाफ आवाज उठाई थी।
महिलाओं पर टिप्पणी के लिए माफी मांगे पूनिया
वहीं प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया की ओर से आज महिलाओं पर की गई टिप्पणी को लेकर भी प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि सतीश पूनिया को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए। इस तरह महिलाओं और बेटियों पर की गई टिप्पणी अंग्रेजों की विचारधारा की परिलक्षित कर रही है। अगर सतीश पूनिया माफीनहीं मागेंगे तो महिलाएं उनका जीना दूभर कर देंगी।