scriptPCC Chief Govind Singh Dotasara On Congress Leaders Statements | कांग्रेस में बयानबाजी वाले नेता सावधान: डोटासरा ने कहा सब नोट किया जा रहा है, समय पर उठाएंगे कदम | Patrika News

कांग्रेस में बयानबाजी वाले नेता सावधान: डोटासरा ने कहा सब नोट किया जा रहा है, समय पर उठाएंगे कदम

locationजयपुरPublished: Nov 08, 2022 10:18:54 pm

Submitted by:

Hiren Joshi

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि पार्टी के कुछ नेता बयान दे रहे हैं। वे समझ लें कि सबकुछ नोट किया जा रहा है। राजस्थान में पीसीसी और दिल्ली एआईसीसी में सब नोट हो रहा है। समय आने पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।

PCC Chief Govind Singh Dotasara On Congress Leaders Statements
कांग्रेस में बयानबाजी वाले नेता सावधान: डोटासरा ने कहा सब नोट किया जा रहा है, समय पर उठाएंगे कदम
राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के प्रवेश से पहले कांग्रेस ने अपना कुनबा संभालने की तैयारी कर दी है। पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने खुद चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि ऐसा नहीं चलेगा। उन्होंने दो टूक कहा कि जो लोग एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं, पार्टी के बड़े नेताओं के खिलाफ बयान दे रहे हैं वे समझलें कि सबकुछ नोट किया जा रहा है। राजस्थान में पीसीसी और दिल्ली एआईसीसी में सब नोट हो रहा है। समय आने पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.