scriptखतरे में मोरों का जीवन, 3 दिन में 7 की मौत | Peacocks in danger, 7 deads in 3 days | Patrika News

खतरे में मोरों का जीवन, 3 दिन में 7 की मौत

locationएटाPublished: Jan 17, 2016 12:14:00 am

Submitted by:

Abhishek sharma

हरसूलिया ग्राम पंचायत के बीडऱामचन्द्रपुरा गांव में तीन दिन में सात मोरों की मौत हो चुकी है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है।

हरसूलिया ग्राम पंचायत के बीडऱामचन्द्रपुरा गांव में तीन दिन में सात मोरों की मौत हो चुकी है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। जानकारी के अनुसार बीडऱामचन्द्रपुरा में शनिवार सुबह दो मोर घायल अवस्था में पड़े मिले। मोरों के मुंह से झाग निकल रहे थे। वार्डपंच दुर्गालाल बैरवा के मौके पर पहुंचने से पहले ही मोरों ने दम तोड़ दिया। वार्डपंच ने फागी वन विभाग अधिकारी राजपाल शर्मा को सूचना दी, लेकिन करीब दो घंटे बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृत मोरों को फागी पशु चिकित्सालय ले गई। ग्रामीणों का कहना है कि खेतों में कीटनाशक मिला दाना खाने से मोरों की मौत हो रही है। उधर, फागी वन अधिकारी रापजाल शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो