scriptPedestrians fell in Chambal river in Rajasthan. Many died | एमपी से राजस्थान कैला देवी के दर्शन करने आ रहे पदयात्रियों को निगल गई चंबल नदी, 17 भक्त आ रहे थे पैदल, कई लाशें बाहर निकाली अब तक | Patrika News

एमपी से राजस्थान कैला देवी के दर्शन करने आ रहे पदयात्रियों को निगल गई चंबल नदी, 17 भक्त आ रहे थे पैदल, कई लाशें बाहर निकाली अब तक

locationजयपुरPublished: Mar 18, 2023 01:36:02 pm

Submitted by:

JAYANT SHARMA

एंबुलेंस, मेडिकल कर्मी, गोताखोर और अन्य कई टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई है।

chamble_photo_2023-03-18_13-30-59.jpg
Chambal River
जयपुर
राजस्थान में खाटू श्याम जी का मेला खत्म होने के बाद अब माता कैला देवी का मेला शुरू हो रहा है। करौली जिले में स्थित कैला देवी माता के यहां दर्शन करने देश भर से लोग आते हैं और बड़ी संख्या में पदयात्री भी शामिल होते हैं। ऐसी ही एक पदयात्रा आज सवेरे एमपी से करौली तक पहुंची। माता के दर्शन से पहले चंबल नदी के नजदीक से गुजरने के दौरान कई पदयात्री चंबल में समा गए। वहां चीख पुकार मची, पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस और कलक्टर मौके पर पहुंचे एवं राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.