जयपुर

पेडिलेंथस से बढ़ाएं घर की हरियाली

अगर आपको गार्डनिंग करने का शौक है तो पेडिलेंथस का पौधा आपकी बगिया की हरियाली को बढ़ा सकता है।

जयपुरAug 30, 2019 / 10:18 am

Kiran Kaur

पेडिलेंथस से बढ़ाएं घर की हरियाली

अगर आपको गार्डनिंग करने का शौक है तो पेडिलेंथस का पौधा आपकी बगिया की हरियाली को बढ़ा सकता है। यह कटिंग से लगने वाला पौधा है, जिसे ज्यादा देखभाल की जरूरत भी नहीं होती है। इस पौधे का साइंटिफिक नाम पेडिलेंथस टिथिमेलोइड्स है। इसे डेविल्स बैकबोन भी कहा जाता है। इसकी पत्तियां हरा और सफेद रंग लिए हुए होती हैं। यह पौधा पूरे सालभर हरा-भरा रहता है और इसे धूप भी अच्छी लगती है लेकिन गर्मियों में इसे तेज धूप से बचाना होता है। यह तेजी से बढ़ने वाला पौधा नहीं है। यह मध्यम दर से बढ़ता है और परिपक्व होने में कई साल लग सकते हैं। इसे आप अपने गार्डन या गमलों में आसानी से लगा सकते हैं। यह आपको पार्क में या अगर किसी पड़ोसी के यहां लगा हुआ दिखे तो इसकी एक कटिंग काटकर ले आएं। फिर एक गमला लें, यह किसी भी आकार का हो सकता है। उसमें मिट्टी भरें और इस कटिंग को उसमें लगा दें। शुरुआत में जो पानी आप मिट्टी में डालेंगे वह न तो ज्यादा हो और न ही कम। एक सीमित मात्रा में आपको इसे पानी देना है।। रोजमर्रा में भी इस पौधे को अधिक पानी की जरूरत नहीं पड़ती है। लगभग एक से दो हफ्ते में कटिंग अपनी जड़ों को बना लेगी और पौधा वृद्धि करने लगेगा। जब आपके पौधे की ग्रोथ अच्छी हो जाए तो उसे किसी बड़े गमले में शिफ्ट कर दें। चाहें तो अपने हरे-भरे पौधे से कटिंग काटकर आप नए गमले तैयार कर सकते हैं और उन्हें त्योहार या किसी खास मौके पर अपने रिश्तेदारों या दोस्तों को गिफ्ट कर सकते हैं। खास बातें:
इस पौधे को तभी पानी दें जब कुछ इंच ऊपर की मिट्टी सूख जाए।
पौधे की समय-समय पर कटाई भी करते रहें ताकि यह और अच्छी तरह से बढ़े।
समय-समय पर पौधे को आवश्यकतानुसार खाद भी दें।

Home / Jaipur / पेडिलेंथस से बढ़ाएं घर की हरियाली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.