scriptPencak Silat : तमिलनाडू जीतने जाएंगे जयपुर के खिलाड़ी | Pencak Silat Game Senior National Tamilnadu Chennai Rajasthan Player | Patrika News

Pencak Silat : तमिलनाडू जीतने जाएंगे जयपुर के खिलाड़ी

locationजयपुरPublished: Dec 07, 2019 09:10:09 pm

तमिलनाडू फिजिकल एजुकेशन यूनिवर्सिटी में 22 से 24 दिसंबर तक पेंचक सिलाट सीनियर नेशनल होगी।

Pencak Silat Rajasthan

Pencak Silat : तमिलनाडू जीतने जाएंगे जयपुर के खिलाड़ी

World Beach Pencak Silat गेम में पदक जीतने के बाद अब प्रदेश के खिलाड़ी सीनियर नेशनल ( Senior National ) चैम्पियनशिप में दमखम दिखाएंगे। तमिलनाडू ( Tamilnadu ) पेंचक सिलाट ( Pencak Silat ) एसोसिएशन की ओर से 22 से 24 दिसंबर तक पेंचक सिलाट सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप आयोजित होगी। तमिलनाडू फिजिकल एजुकेशन ( Physical education )
यूनिवर्सिटी में मुकाबले होंगे। इस चैम्पियनशिप के लिए राजस्थान टीम के खिलाडिय़ों का कैंप जयपुर पानीपेच स्थित पीएचईडी स्पोर्ट्स क्लब में चल रहा है। इसमें कोच महेश कायथ और इंटरनेशनल रैफरी पूरण के निर्देशन में खिलाड़ी पसीना बहा रहे है। इसमें सुबह और शाम दो-दो घंटे अभ्यास कर रहे है।
प्रदेश पेंचक सिलाट एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश कायथ ने बताया कि इस चैम्पियनशिप के लिए दस दिन का कैम्प लगा है। इसके बाद टीम रवाना होगी। टीम में 11 लड़के और 7 लड़कियां खेलने जाएगी। इस खेल के इंटरनेशनल रैफरी पूरण मल जाट ने बताया कि इंडोनेशियाई मार्शल आर्ट वर्तमान में 90 देश से अधिक देशों में खेला जा रहा है। इसमें एक मुकाबले में 2-2 मिनट के तीन राउंड होते है। इस बार लगभग 10 पदक की उम्मीद है।
पेंचक सिलाट इंडोनेशिया ( Indonesia Game ) का देसी मार्शल आर्ट है। यह कई तरह के मार्शल आर्ट के लिए कॉमन रूप से प्रयोग होने वाला टर्म है। इसमें शारीरिक खिलाड़ी एक-दूसरे पर हमला, उठापटक, फेंकने के अलावा हथियारों का इस्तेमाल भी करते है। इस खेल में खिलाड़ी काले रंग के कपड़े पहनकर मुकाबला करते है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो