scriptतीन साल बाद में भी सिर्फ 4 प्रोजेक्ट ही हुए पूरे, शहरवासियों के लिए मुसीबत बनी स्मार्ट सिटी परियोजना | pending smart city project is create problems for city peoples | Patrika News

तीन साल बाद में भी सिर्फ 4 प्रोजेक्ट ही हुए पूरे, शहरवासियों के लिए मुसीबत बनी स्मार्ट सिटी परियोजना

locationजयपुरPublished: Apr 01, 2019 10:09:31 am

Submitted by:

Mridula Sharma

तीन साल में चले ‘अढाई कोस’

smart city project

तीन साल बाद में भी सिर्फ 4 प्रोजेक्ट ही हुए पूरे, शहरवासियों के लिए मुसीबत बनी स्मार्ट सिटी परियोजना

जयपुर. शहर को स्मार्ट बनाने का काम ‘नौ दिन चले अढाई कोस’ वाली गति से हो रहा है। इस परियोजना के तहत तीन साल बाद भी सिर्फ 4 प्रोजक्ट का काम पूरा हुआ है। इन कार्यों का भी शहर की जनता को सीधे कोई फायदा मिलता नजर नहीं आ रहा है। उलटे परकोटा में चल रहे कार्यों के कारण लोग परेशान हो रहे हैं। स्मार्ट रोड, फसाड़ वर्क समेत अभी 20 से अधिक प्रोजक्ट का काम जारी है। वहीं 30 से अधिक की निविदा प्रक्रिया चल रही हैं। स्मार्ट सिटी के नाम पर चले रहे कार्यों में से अब तक सिर्फ फसाड़ वर्क ही दिखाई दे रहा है। किशनपोल बाजार, चांदपोल बाजार, गणगौरी बाजार, त्रिपोलिया बाजार, चौड़ा रास्ता, रामगंज बाजार, घाटगेट बाजार, जौहरी बाजार, हवामहल रोड बाजार में काम अब तक चल रहा है। स्थिति यह है कि सीईओ आलोक रंजन कुछ कहने तक से बच रहे हैं।
सिर्फ ये प्रोजक्ट पूरे
चौगान स्टेडियम की छत पर
सोलर प्रोजेक्ट : 7.35 करोड़ रुपए
स्मार्ट क्लासरूम: 0.89 करोड़ रुपए
किशनपोल बाजार स्थित राजस्थान स्कूल ऑफ आट्र्स : 1.79 करोड़ रुपए
स्मार्ट टॉयलेट : 3.91 करोड़ रुपए

कार्यों की यह है रफ्तार
2401 करोड़ से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत होना है कायाकाल्प
333 करोड़ के काम अब तक हुए हैं शहर के विभिन्न इलाकों में
03 साल से ज्यादा समय हो गया काम शुरू हुए, साकार अब तक नहीं
425 करोड़ के काम चल रहे हैं परकोटे सहित शहर के अन्य हिस्सों में
1025 करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजक्ट हैं निविदा प्रक्रिया में
04 प्रोजक्ट ही पूरे हुए, 20 में चल रहा काम, 30 निविदा प्रक्रि या में
इन प्रोजक्ट से बदलाव की उम्मीद
– परकोटे में 24 घंटे पानी
स्मार्ट सिटी के तहत 24 घंटे पानी देने का दावा किया गया था लेकिन यह कब पूरा होगा, कोई नहीं जानता। अभी किशनपोल बाजार में पेयजल लाइन जरूर बदली गई है लेकिन परकोटे के लोगों को 24 घंटे पानी के लिए लंबा इंतजार करना होगा।
– नाइट बाजार का विकास
चौड़ा रास्ता में नाइट बाजार विकसित करने के लिए 1.25 करोड़ का प्रोजक्ट बनाया गया था। पर्यटकों को शहर में अधिक समय तक रोकने के लिए रात 11 बजे तक नाइट बाजार चालू करने की योजना थी। इसमें केवल लाइटिंग का काम पूरा हुआ है।
– स्मार्ट रोड का निर्माण
किशनपोल में काम पूरा होने को है लेकिन अब तक वाइफाइ, सीसीटीवी कैमरे, तामपान के लिए डिजीटल मीटर जैसी सुविधाएं शुरू नहीं हो सकी हैं। चांदपोल में काम शुरुआती दौर में हैं। बाकी 7 बाजारों में काम अब तक शुरू ही नहीं हुआ।
– तालकटोरा का विकास
ऐतिहासिक तालकटोरा को संवारने की भी योजना है। अभी वहां पानी में गंदगी जमा है। नगर निगम नियमित रूप से सफाई नहीं कराता। फव्वारे और लाइटिंग समेत यहां के रखरखाव आदि पर 45 करोड़ रुपए खर्च प्रस्तावित है। स्वच्छ पानी तालकटोरा में पहुंचाने के लिए एसटीपी लगाया जाना है।
व्यापारी बोले
किशनपोल बाजार में काम अब तक पूरा नहीं हुआ। न सीसीटीवी कैमरे लगे, न वाइफाइ। पार्किंग के बोर्ड भी मनमर्जी से लगा दिए।
मनीष खूंटेटा, अध्यक्ष, किशनपोल बाजार व्यापार मंडल

चांदपोल बाजार में यूटिलिटी डक्ट डालने का काम चल रहा है। समय तो 55 दिन का बताया लेकिन 80 दिन बाद भी काम अधूरा है। लोग आने-जाने में भी परेशान हो रहे हैं, दिनभर जाम की स्थिति रहती है।
अचल जैन, व्यापारी, चांदपोल बाजार
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो