scriptपेटीएम में केवाईसी अपडेट के नाम से लोग हो रहे ठगी के शिकार | People are becoming victims of fraud in the name of KYC update in Payt | Patrika News

पेटीएम में केवाईसी अपडेट के नाम से लोग हो रहे ठगी के शिकार

locationजयपुरPublished: Jan 12, 2020 06:21:41 pm

Submitted by:

Lalit Tiwari

बीते एक सप्ताह में राजधानी जयपुर में पेटीएम में केवाईसी अपडेट के नाम से दर्जनों लोगों से ठगी हुई है।

पेटीएम में केवाईसी अपडेट के नाम से लोग हो रहे ठगी के शिकार

पेटीएम में केवाईसी अपडेट के नाम से लोग हो रहे ठगी के शिकार

राजधानी जयपुर में अगर आप पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाइए ,क्योंकि साइबर ठगों की निगाहें आपके पेटीएम अकाउंट में है । बीते एक सप्ताह में राजधानी जयपुर में पेटीएम में केवाईसी अपडेट के नाम से दर्जनों लोगों से ठगी हुई है। दरसल साइबर ठगों द्वारा आपके मोबाइल में पेटीएम से एक मैसेज आता है जिसमें बताया जाता है कि 24 घंटे में आपका पेटीएम अकाउंट बंद हो जाएगा और एक ओटीपी आता है ,जबकि पेटीएम कभी भी अपने ग्राहक से आगे से संपर्क नहीं करता। अगर किसी यूज़र को परेशानी है तो वह खुद ही डायरेक्ट पेटीएम से संपर्क करता है , पेटीएम कभी भी डायरेक्ट ग्राहकों से संपर्क नहीं करता । अगर ऐसा कोई लिंक पेटीएम केवाईसी अपडेट का आपके पास आए तो सावधान रहें , क्योंकि यह साइबर ठगों की साजिश है । वहीं इससे बचने के लिए जयपुर पुलिस ने एक एडवाइजरी भी जारी की है। वही जरूरत पड़ने पर पुलिस को इसकी सूचना देवे
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो