scriptसरकार ने की पहल तो आगे आए लोग | People came forward if the government took the initiative | Patrika News

सरकार ने की पहल तो आगे आए लोग

locationजयपुरPublished: Mar 27, 2020 11:15:05 pm

Submitted by:

Prakash Kumawat

कोरोना वायरस के लॉक डाउन के चलते प्रदेशभर में लोग अटके पड़े हैं। कामगारों और दिहाड़ी मजदूरों और गरीबों के सामने सामने भूखे मरने की नौबत आ गई है। ऐसे हालात में सरकार तथा राजनेताओं की अपील पर आम लोग आगे आए हैं। जयपुर की बात करें तो शहर के हर हिस्से में लोग अपने स्तर पर पैसा एकत्र करके भूखों को खाना बांट रहे हैं।

सरकार ने की पहल तो आगे आए लोग

सरकार ने की पहल तो आगे आए लोग

सरकार ने की पहल तो आगे आए लोग
भूखों को भोजन बांट रहे हैं लोग

जयपुर।

कोरोना वायरस के लॉक डाउन के चलते प्रदेशभर में लोग अटके पड़े हैं। कामगारों और दिहाड़ी मजदूरों और गरीबों के सामने सामने भूखे मरने की नौबत आ गई है। ऐसे हालात में सरकार तथा राजनेताओं की अपील पर आम लोग आगे आए हैं। जयपुर की बात करें तो शहर के हर हिस्से में लोग अपने स्तर पर पैसा एकत्र करके भूखों को खाना बांट रहे हैं।
झोटवाड़ा में दुकानों के बाहर कुछ हलवाइयों से वहां के एक व्यापारी सुनील व उसके भाई भोजन के पैकेट तैयार करवा कर गरीब बस्तियों और फुटपाथ व झुग्गियों में रहनेवालों को बंटवा रहे है। इसी तरह से मुरलीपुरा में प्रदीप अग्रवाल और उनके साथी, सीकर रोड पर हरिओम जनसेवा समिति, नेहरूनगर शास्त्रीनगर गुरूद्वारे, गोपालपुरा बाईपास रोड पर नंदलाल कुमावत कुछ व्यापारियों के साथ गरीबों के लिए भोजन तैयार करवा कर बंटवा रहे है। उन्होंने आज गोपालपुरा से गुजर रहे दिहाड़ी मजदूरों और उन कामगारों को जो गांव लौट रहे थे, भोजन के पैकिट बांटे।
आपकों बता दें कि शहर के मंदिरों, गुरूद्वारा कमेटियां पहले ही इस काम में जुट गई थी। अब आम जनता भी इस अभियान से जुडती जा रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अपील के बाद कांग्रेस विचाराधारा से प्रभावित रहने वाली सामाजिक संस्थाएं आगे आई थी, वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की अपील के बाद भाजपा नेता भी इस मुहिम में जुट गए हैं।ये लोग खाने के पैकिट बांटते समय लोगों को एक दूसरे से दूरी बनाने का भी संदेश दे रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो