Corona Virus: करोड़ों का जुर्माना वसूला, फिर भी 'लक्ष्मणरेखा' लांघ रहे लोग
कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए राजस्थान एपिडेमिक अध्यादेश लागू
अब तक 10 करोड़ 39 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना वसूला

जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामलों में हर दिन रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में 810 नए मामले मिले हैं। वहीं एक्टिव केस भी रिकॉर्ड दर्ज किए गए। आज राज्य में 18282 एक्टिव केस मिले हैं। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 10 हजार 283 हो चुकी है। वहीं दूसरी ओर अब भी लोग कोरोना संक्रमण की गाइडलाइन को तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं। यहीं कारण है कि अब तक 7 लाख 11 हजार लोगों का चालान किया जा चुका है।
हैल्थ प्रोटोकाल की नहीं हो रही पालना
प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू राजस्थान एपिडेमिक अध्यादेश के तहत अब तक 7 लाख 11 हजार से अधिक व्यक्तियों का चालान कर 10 करोड़ 39 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना वसूल किया जा चुका है। सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं लगाने पर 2 लाख 69 हजार 532, बिना मास्क पहने लोगों को सामान बेचने पर 12 हजार 860, निर्धारित सुरक्षित भौतिक दूरी नहीं रखने पर 4 लाख 26 हजार 620 व्यक्तियों के चालान किए गए है। सार्वजनिक स्थलों पर थूकने वाले, शराब का सेवन करने वाले व्यक्तियों एवं सार्वजनिक स्थलों पर गुटखा-तंबाकू का सेवन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है।
1 लाख 67 हजार वाहन जब्त
निषेधाज्ञा तथा क्वॉरंटीन मापदंडों का उल्लघंन करने पर 3 हजार 659 एफआईआर दर्ज कर अब तक 8 हजार 114 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। निषेधाज्ञा व एमवी एक्ट के तहत 9 लाख 69 हजार 748 वाहनों का चालान एवं 1 लाख 67 हजार 390 वाहनों को जब्त किया गया एवं करीब 17 करोड़ 63 लाख रुपए से अधिक जुर्माना वसूल किया जा चुका है।
शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार
प्रदेश में 27 हजार 531 व्यक्तियों को सीआरपीसी के प्रावधानों के तहत शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है। सोशल मीडिया के दुरुपयोग के मामलों में अब तक 219 मुकदमे दर्ज कर 302 असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर 232 को गिरफ्तार किया गया है। महानिदेशक पुलिस भूपेन्द्र सिंह ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लोगों से मास्क लगाने, निर्धारित भौतिक दूरी रखने एवं हाथों की सफाई आदि सतर्कताएं बरतने पर विशेष ध्यान देने की अपील की है।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज