जयपुर

लोगों को नहीं भाए जेडीए फ्लैट्स, 1448 फ्लैट्स… 17 दिन में आवेदन 325 ही

आवेदन की अंतिम तिथि 14 जुलाई, मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत बन रहे ये 1448 फ्लैट्स, अजमेर रोड और वाटिका रोड पर 2—2 योजनाएं व एक योजना गोनेर रोड, करीब 7.50 लाख रुपए में मिलेगा लोगों को फ्लैट

जयपुरJul 02, 2020 / 08:16 pm

Gaurav Mayank

लोगों को नहीं भाए जेडीए फ्लैट्स, 1448 फ्लैट्स… आवेदन 325 ही

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से मुख्यमंत्री जन आवास योजना-2015 (शहरी) के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 1448 फ्लैट्स बनाए जाएंगे। ये फ्लैट्स अजमेर रोड की दो योजनाओं, वाटिका रोड की दो योजनाओं के साथ गोनेर रोड की एक योजना में दिए जाएंगे। इनके लिए अब तक जेडीए को करीब 325 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। इन योजनाओं में आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जुलाई है।
जेडीए सचिव अर्चना सिंह ने बताया कि प्रस्तावित आवास जीप्लस-2 पैटर्न पर बनाए जाएंगे। प्रत्येक फ्लैट में दो कमरे, रसोई घर, स्नानघर, टॉयलेट आदि की सुविधा के साथ प्रत्येक फ्लैट के लिए दुपहिया वाहन पार्किंग की सुविधा, पार्क, स्ट्रीट लाइट, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, सामुदायिक केंद, फ्लैट्स में बसने वाले परिवारों की सुविधाओं के लिए व्यावसायिक परिसर, पानी की सुविधा आदि उपलब्ध कराई जाएगी।
7.50 लाख रुपए है फ्लैट की कीमत
अर्चना सिंह ने बताया कि फ्लैट्स का निर्माण जयपुर विकास प्राधिकरण की सृजित स्कीम के भूखंडों पर ही कराया जा रहा है। प्रत्येक फ्लैट की कीमत लगभग 7.50 लाख रुपए होगी। योजना के तहत भारत सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना-2015 (शहरी) योजना के अनुसार सफल आवेदकों को 1.50 लाख प्रति फ्लैट अनुदान/सब्सिडी की राशि पात्रता के आधार पर दी जाएगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.