Sachin Seema Love Story: इसे कहते हैं दिमाग लगाना... सचिन सीमा की लव स्टोरी सेे इस तरह नोट छाप रहे राजस्थानी
जयपुरPublished: Jul 21, 2023 03:06:44 pm
Sachin Seema Love Story: उनमें से कई का कमाई का जरिया भी यही है।


Seema haider
Sachin Seema Love Story: सचिन मीणा और सीमा हैदर को लेकर यूपी में हंगामा मचा हुआ है। यूपी की एटीएस जल्द ही बड़े खुलासे करने की तैयारी कर ही है। सीमा से लगातार पूछताछ की गई है। सीमा का कहना है कि उसका कोई और नाम नहीं है, उस पर लग रहे आरोप सही नहीं हैं, वह अब पाकिस्तान नहीं जाना चाहती। योगी जी और मोदी जी पर उसे भरोसा है। वह सचिन के साथ ही भारत में रहना चाहती है और खुशी खुशी जीना चाहती है....। खैर सीमा और सचिन का मामला देश में टॉप ट्रेंडिग मेें चल रहा है।