scriptलॉक डाउन में याद आ रही दाल और हींग की कचौरी, लोग कर रहे मिस | People Missing Jaipur Famous Kachori in lockdown | Patrika News

लॉक डाउन में याद आ रही दाल और हींग की कचौरी, लोग कर रहे मिस

locationजयपुरPublished: Apr 08, 2020 07:19:09 pm

Submitted by:

dinesh

कोरोना वायरस के चलते लगे लॉक डाउन ने जयपुराइट्स के स्वाद पर भी अंकुश लगा दिया है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए शहरवासी घरों में ही हैं और घर में ही अपनी पसंदीदा चीजों को बना कर खा रहे हैं। लेकिन फिर भी जयपुर की प्रसिद्ध दाल और हींग की कचौरी का स्वाद उन्हें जरूर याद आ रहा है…

cachori_.jpg
जयपुर। कोरोना वायरस के चलते लगे लॉक डाउन ने जयपुराइट्स के स्वाद पर भी अंकुश लगा दिया है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए शहरवासी घरों में ही हैं और घर में ही अपनी पसंदीदा चीजों को बना कर खा रहे हैं। लेकिन फिर भी जयपुर की प्रसिद्ध दाल और हींग की कचौरी का स्वाद उन्हें जरूर याद आ रहा है। लॉक डाउन की स्थिति में कचौरी—समोसे का मार्केट भी ठप हो गया है। लॉक डाउन लगने के बाद से ही सोशल मीडिया पर स्ट्रीट फूड वायरल होने लगा था। जिसमें लोगों ने इस रिपोर्ट की फोटोस को शहर शेयर किया था।
मालवीय नगर निवासी निधि मिश्रा बताती हैं कि जयपुर की कचौरियां वर्ल्ड फेमस है, लेकिन लॉक डाउन की पालना करना भी बहुत जरूरी है। इसी के चलते लोग घरों में ही स्ट्रीट फूड का मजा ले रहे हैं। एक्टर सौरव शर्मा ने बताया कि मैं अक्सर अपने फ्रेंड्स के लिए कचौरियां लेकर जाया करता था। इसी तरह बॉलीवुड के कई स्टार्स भी जब भी जयपुर आते हैं तो यहां की दाल और हींग की कचौरी खाना नहीं भूलते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो