जानकारी के अनुसार, महावीर स्वामी ग्रह निर्माण सहकारी समिति की योजना शांति विहार कॉलोनी ग्राम महल के लगभग ढाई सौ भूखंड धारियों का भू माफिया गला घोंटने में लगे हैं। धरना दे रहे लोगों का आरोप है कि भू-माफिया करीब 500 करोड़ रुपए का घपला करने पर आमादा हैं। इस कॉलोनी में 30 वर्षों से लोग अपने भूखंडों के पट्टे लेकर अपने प्लाट पर काबिज हैं। इस कॉलोनी में साल 1993 से अभिनव पब्लिक स्कूल (माध्यमिक स्तर का) भी चल रहा है। इसके अलावा बहुत सारे मकान भी बने हुए हैं।
इसके बावजूद महावीर स्वामी सहकारी समिति के तथाकथित पदाधिकारी इस 500 करोड़ रुपए की कॉलोनी को हजम करना चाहते हैं। इसके चलते लोग भू-माफियाओं के विरोध में लोग सड़क पर उतर आए हैं। गुस्साए लोग धरने पर बैठकर न्याय की गुहार लगाने में लगे हैं। सभी भूखंड धारी समिति के सर्वे सर्वा बिरधी चंद चौधरी के मकान के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर हैं। महावीर स्वामी ग्रह निर्माण सहकारी समिति पर पहले भी जमीन घोटालों के आरोप लग चुके हैं।