जयपुरPublished: Jun 27, 2023 12:14:43 pm
Divita Singh
जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रही सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश में नजर आई आयशा एस ऐमन अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों को भा गई हैं। लोगों को उनकी एक्टिंग और उनका अंदाज काफी पसंद आर रहा है। मुंबई से पत्रिका के साथ खास टेलीफोनिक बातचीत में उन्होंने अपने अनुभव, संघर्ष औऱ सफलता के बारे में चर्चा की।