scriptफिर बेलगाम होने लगी पेट्रोल की कीमतें,डीजल दूसरी बार 99 रुपए के पार | petrol | Patrika News

फिर बेलगाम होने लगी पेट्रोल की कीमतें,डीजल दूसरी बार 99 रुपए के पार

locationजयपुरPublished: Oct 01, 2021 09:20:55 am

Submitted by:

PUNEET SHARMA

दो दिन में पेट्रोल 47 पैसे महंगाजयपुर में प्रतिलीटर डीजल अब 99 रुपए 18 पैसे और पेट्रोल 108 रुपए 66 पैसे में मिलेगाडीजल पहले 15 जुलाई को हुआ था 99 रुपए पार

petrol diesel price

Petrol Price Today: पेट्रोल व डीजल के दाम में नहीं हुई बढ़ोत्तरी, जानिए आज केे भाव,Petrol Price Today: पेट्रोल व डीजल के दाम में नहीं हुई बढ़ोत्तरी, जानिए आज केे भाव,Petrol Price Today: पेट्रोल व डीजल के दाम में नहीं हुई बढ़ोत्तरी, जानिए आज केे भाव


जयपुर।
तेल कंपनियों ने महज एक ही महीने की चुप्पी के बाद डीजल और पेट्र्रोल की कीमतों को फिर बेलगाम करना शुरू कर दिया है। गुरुवार को कंपनियों ने डीजल की कीमतों में 33 पैसे की अतिरिक्त बढोतरी कर फिर से 99 रुपए पार करा दिया है। वहीं पर भी 26 पैसे की अतिरिक्त बढोतरी के बाद पेट्र्रोल भी दो दिन में 47 पैसे महंगा हो गया है। अब राजधानी जयपुर में प्रति लीटर डीजल 99 रुपए 18 पैसे और पेट्रोल 108 रुपए 66 पैसे में मिलेगा।
डीजल ढाई महीने पहले हुआ था 99 रुपए पार
14 जुलाई तक प्रति लीटर डीजल 98 रुपए 93 पैसे में मिल रहा था। 15 जुलाई को डीजल के दामों में 36 पैसे का इजाफा हुआ और प्रति लीटर डीजल 99 रुपए पार हो गया। इसके बाद अगस्त के अंतिम सप्ताह में तेल कंपनियों ने डीजल के दाम 1 रुपए तक कम किए। अब गुरुवार को फिर डीजल 99 रुपए को पार कर गया।
ऐसे महंगे हुए पांच दिन में डीजल और पेट्रोल
24 सितंबर —21—00
26 सितंबर—27—00
27 सितंबर—27—00
28 सितंबर—27 — 21
30 सितंबर—33 — 26
बढोतरी पैसों में

वर्जन
तेल कंपनियों की कमाई का एक ही रास्ता डीजल,पेट्रोल और घरेलू गैस ही रह गई है। कीमतें एक बार फिर बेलगाम हो रही हैं। बढती महंगाई से लोग परेशान हैं। केन्द्र सरकार कमाई छोड लोगों के भले की सोचे।
कार्तिकेय गौड
महासचिव,एलपीजी फैडरेशन आॅफ राजस्थान
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो