scriptPetrol Diesel Price: फिर पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता | Petrol and diesel become cheaper again | Patrika News

Petrol Diesel Price: फिर पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता

locationजयपुरPublished: Sep 17, 2020 08:41:57 am

वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल (Crude Oil Price) में आई तेजी के बावजूद घरेलू मांग कमजोर पडऩे से गुरुवार को एक बार फिर सरकारी तेल कंपनियों (Goverment oil companies) ने पेट्रोल ( Petrol ) और डीजल ( Diesal ) के दामों में कटौती कर दी है। जयपुर में पेट्रोल के भाव 16 पैसे टूटकर 88.57 रुपए प्रति लीटर बोले गए। डीजल के भाव भी 21 पैसे की कमी के साथ 81.32 रुपए प्रति लीटर पर आ गए।

Petrol Diesel Price: फिर पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता

Petrol Diesel Price: फिर पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता

जयपुर। वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल में आई तेजी के बावजूद घरेलू मांग कमजोर पडऩे से गुरुवार को एक बार फिर सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती कर दी है। जयपुर में पेट्रोल के भाव 16 पैसे टूटकर 88.57 रुपए प्रति लीटर बोले गए। डीजल के भाव भी 21 पैसे की कमी के साथ 81.32 रुपए प्रति लीटर पर आ गए। पिछले कई महीनों से लगातार पेट्रोल या फिर डीजल के भावों में बढ़ोतरी के बाद अब पेट्रोल कंपनियों ने भावों में कमी शुरू की है। सितंबर माह में आज आठवीं बार डीजल के भावों में कमी की गई है। सात बार में डीजल के भावों में जयपुर में कुल 1.30 पैसे की कमी आई है, जबकि पेट्रोल के भाव सितंबर माह में चौथी बार बदले हैं और ती बार में इसमें 72 पैसे की कमी आई है।
महानगरों का हाल
दिल्ली में पेट्रोल के दाम 15 पैसे घटकर 81.40 रुपए और डीजल के दाम 19 पैसे घटकर 72.37 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल के भाव 14 पैसे घटकर 88.07 रुपए और डीजल के भाव 19 पैसे घटकर 78.85 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। कोलकाता में पेट्रोल के दाम 14 पैसे घटकर 82.92 रुपए और डीजल के दाम 19 पैसे घटकर 75.87 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल के दाम 13 पैसे घटकर 84.44 रुपए और डीजल के दाम 18 पैसे घटकर 77.73 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।
प्रति दिन छह बजे बदलती है कीमत
बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोडऩे के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको आरएसपी और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो