जयपुर

petrol diesel price today: पेट्रोल-डीजल के दामों ठहराव जारी

सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार 34वें दिन पेट्रोल-डीजल ( petrol diesel price today ) के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है। जयपुर में बुधवार को पेट्रोल ( petrol price ) का दाम 107.06 रुपए और डीजल ( diesel price ) का दाम 90.70 रुपए प्रति लीटर है। राजस्थान सरकार ( Rajasthan government ) ने 17 नवंबर माह की शुरुआत में पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट ( Vat ) में कटौती की थी, जिसके बाद पेट्रोल 4.04 रुपए और डीजल 5.01 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो गया था।

जयपुरDec 08, 2021 / 07:53 am

Narendra Singh Solanki

petrol diesel price today: पेट्रोल-डीजल के दामों ठहराव जारी

जयपुर। सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार 34वें दिन पेट्रोल-डीजल ( petrol diesel price today ) के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है। जयपुर में बुधवार को पेट्रोल ( petrol price ) का दाम 107.06 रुपए और डीजल ( diesel price ) का दाम 90.70 रुपए प्रति लीटर है। राजस्थान सरकार ( Rajasthan government ) ने 17 नवंबर माह की शुरुआत में पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट ( Vat ) में कटौती की थी, जिसके बाद पेट्रोल 4.04 रुपए और डीजल 5.01 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो गया था। राज्य सरकार ने पेट्रोल पर वैट 36 के बजाय 31.04 प्रतिशत और डीजल पर 26 के 19.30 प्रतिशत कर दिया था। दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने भी एक्साइज ड्यूटी में कमी की थी, जिससे राज्य में डीजल 11 से 12 रुपए व पेट्रोल पर 5 से 6 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो गया था। इसके बाद से राज्य सरकार पर वैट कम करने का लगातार दबाव बना हुआ था।
देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल का हाल
दिल्ली में पेट्रोल के दाम 103.97 रुपए व डीजल के दाम 86.67 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपए व डीजल के दाम 94.14 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपए और डीजल 89.79 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपए और डीजल के दाम 91.43 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए।
प्रति दिन छह बजे बदलती है कीमत
बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोडऩे के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको आरएसपी और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।

Hindi News / Jaipur / petrol diesel price today: पेट्रोल-डीजल के दामों ठहराव जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.