scriptpetrol diesel price today: आज नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम | Petrol and diesel prices did not change today | Patrika News

petrol diesel price today: आज नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम

locationजयपुरPublished: May 24, 2022 10:35:03 am

पेट्रोल-डीजल पर लगने वाली एक्‍साइज ड्यूटी ( excise duty ) में कटौती क‍िए जाने के बाद से आज 24 मई 2022 लगातार तीसरे द‍िन पेट्रोल और डीजल (petrol diesel price today) के दामों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया।

petrol diesel price today: आज नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम

petrol diesel price today: आज नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम

पेट्रोल-डीजल पर लगने वाली एक्‍साइज ड्यूटी में कटौती क‍िए जाने के बाद से आज 24 मई 2022 लगातार तीसरे द‍िन पेट्रोल और डीजल (petrol diesel price today) के दामों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया। तेल कंपनियों ने 19 मार्च को घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में 3 रुपए की बढ़ोतरी की थी, वहीं कमर्शियल गैस सिलेंडर 8.50 रुपए महंगा कर दिया है। जयपूर में अभी घरेलू गैस सिलेंडर 1006.50 रुपए पर उपलब्घ है। वहीं कमर्शियल गैस सिलेंडर 2373 रुपए में उपलब्ध है। देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 22 मार्च से बढ़नी शुरु हुई थी, उस दौरान 14 बार पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि की गई थी। तब इनके दामों में करीब 10 रुपए प्रति लीटर की तेजी आई थी, जिससे महंगाई अपने चरम पर पहुंच गई। देशभर में बढ़ते महंगाई के विरोध को देखते हुए सरकार ने 21 मई 2022 को पेट्रोल-डीजल पर लगने वाली एक्‍साइज ड्यूटी में कटौती की थी। जयपुर में अभी पेट्रोल के दाम 108.48 और डीजल के दाम 93.72 रुपए प्रति लीटर हैं।
पिछले साल सितंबर में 8.15 रुपए महंगा हुआ था पेट्रोल
पिछले साल नवंबर से पेट्रोल के दाम स्थिर हैं। हालांकि पश्चिम बंगाल समेत कुछ राज्यों के चुना व के बाद पिछले साल सितंबर के अंतिम दिनों से जो पेट्रोल की कीमतें बढ़नी शुरू हुई, वह दिवाली से पहले तक जारी रही। इतने दिना में ही पेट्रोल 8.15 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया। हालांकि इस बीच केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने शुल्क में कुछ कटौती की थी। हालांकि बीते साल सात नवंबर से इसके दाम स्थिर हैं।
पिछले साल 9.45 रुपए महंगा हुआ था डीजल
पिछले साल सितंबर के बाद पेट्रोल के मुकाबले डीजल का बाजार ज्यादा तेज हुआ था। कारोबारी लिहाज से देखें तो, पेट्रोल के मुकाबले डीजल बनाना महंगा पड़ता है, लेकिन भारत के खुले बाजार में पेट्रोल महंगा बिकता है और डीजल सस्ता बिकता है। बीते साल 24 सितंबर से यहां जो डीजल में आग लगनी शुरू हुई थी, वह उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद रुकी थी। सितंबर से दिवाली तक डीजल करीब 9.45 रुपए महंगा हो गया था।
देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल का हाल
दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपए व डीजल के दाम 89.62 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 111.35 रुपए व डीजल के दाम 97.28 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल के दाम 94.24 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो