Petrol-diesel prices: पेट्रोल-डीजल के दाम नौवें दिन स्थिर
सरकारी तेल कंपनियों ( Goverment oil companies ) ने बुधवार को लगातार नौवें दिन पेट्रोल-डीजल ( Petrol-Diesal ) के दामों में कोई बदलाव नहीं किया। जयपुर में अभी पेट्रोल ( Petrol ) के दाम 91.09 रुपए प्रति लीटर और डीजल ( Diesal ) के दाम 83.06 रुपए प्रति लीटर पर है। हालांकि पिछले हफ्ते के सोमवार तक पेट्रोल 2.88 रुपए और डीजल 3.79 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

जयपुर। सरकारी तेल कंपनियों ने बुधवार को लगातार नौवें दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया। जयपुर में अभी पेट्रोल के दाम 91.09 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 83.06 रुपए प्रति लीटर पर है। हालांकि पिछले हफ्ते के सोमवार तक पेट्रोल 2.88 रुपए और डीजल 3.79 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है। पिछले हफ्ते पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अनुमान जताया था कि पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन के कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ाने के हाल के फैसले के बाद ईंधनों के दामों में स्थिरता आएगी। अगर इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम बढ़ते हैं तो भारत में भी ईंधन के दाम में बढ़ोतरी होती है। घरेलू बाजार में अक्टूबर महीने में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जबकि अगस्त में पेट्रोल और इसके पहले जुलाई माह में डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गई थी।
देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल का हाल
दिल्ली में पेट्रोल के दाम 83.71 रुपए व डीजल के दाम 73.87 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 90.34 रुपए व डीजल के दाम 80.51 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 85.19 रुपए और डीजल 77.44 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 86.51 रुपए और डीजल के दाम 79.21 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए।
प्रति दिन छह बजे बदलती है कीमत
बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोडऩे के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको आरएसपी और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज