scriptछह दिनों में 58 पैसे लीटर सस्ता हुआ पेट्रोल | Petrol becomes cheaper by 58 paise in six days | Patrika News

छह दिनों में 58 पैसे लीटर सस्ता हुआ पेट्रोल

locationजयपुरPublished: Aug 06, 2019 07:39:01 pm

नई दिल्ली। पेट्रोल ( petrol price ) के दाम में मंगलवार को लगातार छठे दिन गिरावट दर्ज की गई। तेल विपणन कंपनियों ( indian oil corporation ) ने फिर दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में नौ पैसे, जबकि चेन्नई में 10 पैसे प्रति लीटर की कटौती की। हालांकि, डीजल ( diesal ) के दाम लगातार दूसरे दिन स्थिर रहे। दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 72.28 रुपए, 74.97 रुपए, 77.93 रुपए और 75.08 रुपए प्रति लीटर हो गए

oil

छह दिनों में 58 पैसे लीटर सस्ता हुआ पेट्रोल

हैं। हालांकि चारों महानगरों ( Metro City Metro City ) में डीजल के दाम भी पूर्ववत क्रमश:65.94 रुपए, 68.17 रुपए और 69.11 रुपए और 69.64 रुपए प्रति लीटर बन हुए हैं। उधर, कच्चे तेल ( crude oil ) के भाव में फिर तेजी लौटी है लेकिन पिछले महीने के मुकाबले ब्रेंट क्रूड का भाव अभी तक पांच डॉलर प्रति बैरल नीचे है। अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार ( international commodity ) आईसीई पर ब्रेंट क्रूड के अक्टूबर अनुबंध में मंलगवार को एक फीसदी की तेजी के साथ 60.41 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। पिछले महीने के आखिर में ब्रेंट क्रूड का भाव 65 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर था। वहीं, नायमैक्स पर अमेरिकी लाइट क्रूड डब्ल्यूटीआई का सितंबर वायदा अनुबंध 1.06 फीसदी की तेजी के साथ 53.81 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था। विदेशों से मिले मजबूत संकेतों से भारतीय वायदा बाजार एमसीएक्स पर भी कच्चे तेल ( crude oil ) के अगस्त अनुबंध में शुरुआती कारोबार के दौरान आठ रुपए की तेजी के साथ 3911 रुपए प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले भाव 3920 रुपए तक उछला। कच्चे तेल का भाव गुरुवार को पिछले सत्र के मुकाबले एक फीसदी से ज्यादा गिरा। कमोडिटी बाजार विश्लेषकों के अनुसार, फेड के फैसले और अमेरिका-चीन व्यापारिक वार्ता के बेनतीजा रहने से निवेशकों का मनोबल टूटा। एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी व करेंसी रिसर्च) अनुज गुप्ता ने कहा, ‘कच्चे तेल के दाम में तेजी लौटी है, लेकिन अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव को लेकर तेल के दाम पर दबाव बना रहेगा।Ó
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो