scriptराजधानी में 10 दिनों के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटी, अब ये हुई कीमतें | Petrol-Diesel Price Cut 10 Paise in Jaipur : Today Petrol Price | Patrika News

राजधानी में 10 दिनों के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटी, अब ये हुई कीमतें

locationजयपुरPublished: Jul 16, 2018 06:21:38 pm

Submitted by:

rohit sharma

www.patrika.com/rajasthan-news/
 

जयपुर ।

राजधानी जयपुर में पेट्रोल की कीमतों में एक बार फिर मामूली सी कमी हुई है। पेट्रोल की कीमतें सोमवार को करीब 10 पैसे कम हो गई, जबकि पिछले 10 दिनों में इसमें डेढ़ रुपए तेजी आई थी। वहीं, डीजल कीमतों में 13.15 पैसे की कमी की गई है।
पेट्रोल-डीजल में कटौती के बाद नए दाम आज सुबह 6 बजे से राजधानी में प्रभावी हो गए हैं। आपको बता दें रविवार को पेट्रोल आैर डीजल के दामों को स्थिर रखा गया था। पिछले 10 दिनों से लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्घि देखने को मिल रही थी जिस पर सोमवार को कुछ मामूली सी लगाम लगी है।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से मिले आंकड़ों के मुताबिक, ईंधन कीमतों में 5 जून से एक बार फिर तेजी आने लगी थी। हालांकि 11 जुलाई और 15 जुलाई को इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ।

राजधानी जयपुर में सोमवार को पेट्रोल की कीमत 79.62 रुपए रही, जोकि पिछले दिन के 72.14 रुपए प्रति लीटर के मुकाबले 11 पैसे कम रही। अन्य महानगरों में कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 79.51 रुपए, 84.22 रुपए और 79.76 रुपए रही, जबकि इनके पिछले दिन की कीमत 79.61 रुपए, 84.33 रुपए और 79.87 रुपए प्रति लीटर रही।
पेट्रोल-डीजल की घरेलू कीमतें घरेलू बाजार और वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर तय की जाती है, जो डायनेमिक प्राइसिंग सिस्टम द्वारा दैनिक रूप से तय की जाती है। कच्चे तेल की कीमत पिछले एक हफ्तों से 75 डॉलर प्रति बैरल (एक बैरल में 159 लीटर तेल) के आसपास है।
दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में सोमवार को डीजल की कीमत क्रमश: 68.47 रुपए, 71.03 रुपए, 72.65 रुपए और 72.28 रुपए रही, जबकि रविवार को इनकी कीमत क्रमश:68.61 रुपए, 71.16 रुपए, 72.80 रुपए और 72.43 रुपए प्रति लीटर रही।
पेट्रोल और डीजल की कीमतें बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करती है। इसी के आधार पर कीमतें बढ़ती और घटती हैं। अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत बढऩे और घटने पर कीमत निर्भर करती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो