जयपुर

चुनावी सरगर्मियों के बीच पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर बड़ी खबर, 24 दिन में 5 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल

www.patrika.com/rajasthan-news/

जयपुरNov 14, 2018 / 07:07 pm

rohit sharma

जयपुर।
राजस्थान में चुनावी सरगर्मियों के बीच पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर बड़ी खबर है। जहां एक तरफ चुनाव नजदीक आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार कटौती देखी जा रही है। पिछले महीने और इस महीने की बात करें तो पेट्रोल की कीमतें काफी कमी हुई है। राजस्थान में 24 दिन में करीब पांच रुपये तक पेट्रोल के दाम घटे हैं।
 

पेट्रोल आैर डीजल के दाम में लगातार कटौती के चलते प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 80 रुपए प्रति लीटर से नीचे आ चुकी है। वहीं डीजल के दामों में भी कमी हुई है। कच्चे तेल की कीमतों में कटौती वजह से देश में पेट्रोल आैर डीजल की कीमतों में कम किया जा रहा है।
 

अक्टूबर माह में पेट्रोल अपने चार साल के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद राजस्थान में पेट्रोल के दामों में कटौती का सिलसिला पिछले 24 दिन से चल रहा है। अक्टूबर में पेट्रोल 84.31रुपए प्रति लीटर था। जो नवंबर में करीब पांच रुपए तक सस्ता होने के बाद 78 रुपए 7 पैसे लीटर चल रहा है।
 

गौरतलब है कि राजस्थान समेत पूरे देश में तेल की बढ़ती कीमतों से राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में 2.50 रुपए कटौती की घोषणा की थी। केंद्र ने उत्पाद शुल्क (एक्साइज ड्यूटी) को 1.50 रुपए घटाया था। इसके अलावा ऑइल मार्केंटिंग कंपनियां (ओएमसी) एक रुपया कम किया था। केंद्र से कुल मिलाकर 2.50 रुपए प्रति लीटर की राहत उपभोक्ताओं तुरंत दी गई थी।
 

नवंबर के पेट्रोल के दाम

04 नवंबर, 2018 ₹ 79.28 प्रति लीटर
05 नवंबर, 2018 ₹ 79.37 प्रति लीटर
06 नवंबर, 2018 ₹ 79.20 प्रति लीटर
07 नवंबर, 2018 ₹ 78.73 प्रति लीटर
09 नवंबर, 2018 ₹ 78.53 प्रति लीटर
10 नवंबर, 2018 ₹ 78.57 प्रति लीटर
11 नवंबर, 2018 ₹ 78.24 प्रति लीटर
12 नवंबर, 2018 ₹ 78.31 प्रति लीटर
13 नवंबर, 2018 ₹ 77.75 प्रति लीटर
14 नवंबर, 2018 ₹ 78.07 प्रति लीटर

अक्टूबर में ये थे पेट्रोल का दाम

अक्टूबर में उच्चतम मूल्य – ₹ 84.31
अक्टूबर में सबसे कम कीमत- ₹ 73.68


अक्टूबर में ये थे डीजल का दाम

अक्टूबर में उच्चतम मूल्य ₹ 78.25 प्रतिलीटर
अक्टूबर में सबसे कम कीमत ₹ 75.46
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.