scriptराजस्थान में तेल की कीमतों में आया फिर उछाल, अब बढ़कर हुआ इतने रुपए लीटर | Petrol-diesel price increase day by day after 4 percent vat Reduce | Patrika News

राजस्थान में तेल की कीमतों में आया फिर उछाल, अब बढ़कर हुआ इतने रुपए लीटर

locationजयपुरPublished: Sep 18, 2018 06:40:05 pm

Submitted by:

rohit sharma

www.patrika.com/rajasthan-news/

petrol

petrol

जयपुर ।

तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार छठे दिन वृद्धि की। जयपुर में मंगलवार को पेट्रोल के भाव 9 पैसे चढ़कर 82.62 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। डीजल भी नौ पैसे महंगा होकर 76.17 रुपए प्रति लीटर हो गया। देश के चार प्रमुख महानगरों दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल 10 से 12 पैसे प्रति लीटर और डीजल नौ से 10 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हुआ।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 12 पैसे चढ़कर 82.16 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। डीजल नौ पैसे महंगा होकर 73.87 रुपए प्रति लीटर हो गया। देश की वाणिज्यि राजधानी मुंबई में पेट्रोल 10 पैसे और डीजल नौ पैसे महंगा हुआ। वहां एक लीटर पेट्रोल 89.54 रुपए और डीजल 78.42 रुपए पर रहा। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 10 पैसे बढ़कर 84.01 रुपए और डीजल का नौ पैसे बढ़कर 75.72 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया।
वहीं चेन्नई में पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमत 10-10 पैसे की वृद्धि के साथ क्रमश: 85.41 रुपए और 78.10 रुपए प्रति लीटर पर रहा। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में गिरावट रही। लंदन का ब्रेंट क्रूड वायदा खबर लिखे जाने तक 0.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77.59 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

राजस्थान में 4 फीसदी वैट कम होने के बाद लगातार बढ़ रहे हैं तेल के दाम

राजधानी में 14 सितंबर को पेट्रोल 81.46 रुपए/लीटर दर्ज किया गया था, जो शनिवार 15 सितंबर को 81 पैसे की बढ़त के साथ 82.27 रुपए/लीटर हो गया। मंगलवार 18 सितंबर को एक बार फिर तेल के दामों में बढ़ोतरी देखी गई। मंगलवार को पेट्रोल के भाव 9 पैसे चढ़कर 82.62 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गए।

फिर पुरानी कीमतों में पहुंचा पेट्रोल

पेट्रोल-डीजल में हो रही लगातार बढ़ोतरी के बाद राजस्थान सरकार ने रविवार 9 सितंबर को पेट्रोल-डीजल पर वसूले जाने वाले अपने वैट में बड़ी कटौती का एेलान भी किया था। पेट्रोल-डीजल पर वेट कम करने की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 4 फीसदी वैट में कटौती की थी। जिससे पेट्रोल पर जो वेट 30 फीसदी था वह घटकर 26 प्रतिशत और डीजल पर जो वेट 22 प्रतिशत था वह घटकर 18 प्रतिशत कर दिया था। साथ ही पेट्रोल-डीजल के दामों में करीब ढाई रुपए प्रति लीटर की कमी भी अगले दिन देखी गई थी। लेकिन अगले ही दिन से लगातार पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है और पेट्रोल अपने पुराने भावों में ही बिक रहा है। करीब 10 दिनों के भीतर ही आज पेट्रोल वापिस अपनी पुरानी कीमतों पर पहुंच गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो