2 अप्रेल शनिवार को जयपुर में डीजल के दाम में 82 पैसे की बढ़ोतरी की गई है और पेट्रोल के दामों में एक बार फिर जयपुर में 88 पैसे की भारी बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के बाद अब जयपुर में पेट्रोल के दाम ₹114.95 हो चुके हैं और जयपुर में डीजल के दाम हुए ₹98.06 हो चुके हैं।
इस बढ़ोतरी के बाद जयपुर में पेट्रोल और डीजल के पिछले दाम 7 रुपए से अधिक बढ़ चुके हैं। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद से जयपुर में अब तक पेट्रोल के दाम 7 रुपए 89 पैसे और डीजल के दाम 7 रुपए 34 पैसे महंगे हो चुके हैं। सिर्फ 12 दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम इससे अधिक इसके पहले कभी नहीं बढ़े हैं।
इस बढ़ोतरी के बाद राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल के दाम 120 रुपए लीटर की दहलीज पर पहुंच चुके हैं। डीजल के दाम भी राजस्थान के इस जिले में 102 रुपए लीटर से ऊपर बिक रहा है।
आइए देखतें है 2 अप्रेल को आपके शहर में किस स्तर पर हैं पेट्रोल और डीजल के दाम
शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
जयपुर 114.95 98.06
श्रीगंगानगर 119.85 102.48
दिल्ली 102.61 93.87
मुंबई 117.57 101.79
चेन्नै 108.21 98.28
कोलकाता 112.19 97.02
भोपाल 115.09 98.28
रांची 105.85 99.09
बेंगलुरु 108.14 92.05
पटना 113.33 98.27
चंडीगढ़ 101.99 88.22
लखनऊ 102.45 94.02
नोएडा 102.67 94.22